चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी आरंभ करेगी नैशनल लेवल इंट्रेंस एंड स्कॉलरशिप टेस्ट
शिमला, 31 मार्च। निजी क्षेत्र की चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने प्रतिभाशाली बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए अपनी छात्रवृत्ति योजना को और व्यापक बनाया है। यूनिवर्सिटी के प्रो चांसलर डॉ. आरएस बावा ने आज शिमला में इस योजना को लांच किया। इसके तहत छात्र-छात्राएं सीयूसीईटी-2021 स्कॉलरशिप योजना के लिए पंजीकरण करवा सकते हैं।
डॉ. बावा ने बताया कि सीयूसीईटी-2021 स्कॉलरशिप योजना के तहत यूनिवर्सिटी द्वारा करवाए जा रहे 133 अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सों में विद्यार्थी 100 फीसदी तक की स्कॉलरशिप हासिल कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसके लिए विद्यार्थियों को यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर आवेदन करना होगा। उन्होंने कहा कि अब तक 63 हजार विद्यार्थी इस स्कॉलरशिप का लाभ उठा चुके हैं। उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी हर साल 33 करोड़ रुपए की स्कॉलरशिप दे रही है।
डॉ. बावा ने कहा कि चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी देश के शीर्ष 24 विश्वविद्यालयों में शुमार है, जिन्हें ए प्लस मिला है। उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में हिमाचल के बहुत से विद्यार्थी पढ़ रहे हैं। यहां पढ़ रहे 740 विद्यार्थियों में से 62 फीसदी लड़कियां हैं, जिन्होंने कैंपस प्लेसमेंट-2020 के दौरान विभिन्न मल्टीनेशनल कंपनियों में नौकरी हासिल की हैं। यही नहीं, हिमाचल के विद्यार्थियों ने शोध कार्य में काफी अच्छा काम किया है और 31 पेटेंट भी फाइल किए हैं।
प्रो. चांसलर ने कहा कि चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने ऑटोमेशन, आईटी, एग्रीकल्चर, हेल्थकेयर जैसे विभिन्न क्षेत्रों में पिछले 4 साल में कुल 900 पेटेंट दर्ज किए हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल के विद्यार्थियों ने फाइल किए गए कुल 31 पेटेंट में से 8 पेटेंट हिमाचल की लड़कियों ने दर्ज कर रिसर्च और इनोवेशन के क्षेत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की है। शिमला जिले के ठियोग के पीयूष चौहान ने 8 पेटेंट दर्ज किए हैं।
शिमला के ठियोग के पीयूष चौहान चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में एम. टैक मैकेनिकल के छात्र हैं। पीयूष ने 3 डी प्रिंटर के लिए लिक्विड डिस्पेंसिंग डिवाइस सहित कुल 8 पेटेंट दर्ज किए हैं। इनके 6 रिसर्च पेपर भी प्रकाशित हो चुके हैं। बच्चों में जो वैक्सीन लगाई जाती है, उसके लिए भी एक शोध किया है। इसके तहत वैक्सीन करते वक्त बच्चे के शरीर में मूवमेंट नहीं होगी और आसानी से वैक्सीन लगाई जा सकती है।
यूनिवर्सिटी द्वारा स्थापित किए गए 108 स्टार्टअप
डॉ. बावा ने कहा कि यूनिवर्सिटी द्वारा स्थापित किए गए 108 स्टार्टअप में से हिमाचल प्रदेश के युवाओं द्वारा 11 स्टार्टअप शुरू किए गए हैं। हिमाचल के वैभव अरोड़ा का इस साल आईपीएल-2021 के 14वें संस्करण में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के लिए चयन हुआ है। शिमला से चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की आस्था नेगी को मल्टीनेशनल कंपनियों ने दिए मल्टीपल प्लेसमेंट ऑफर मिला 7.3 लाख रुपए का पैकेज पर चयन हुआ है। वहीं, अभी स्नातक के अंतिम वर्ष की छात्रा कुशा शर्मा को भी दो कंपनियों ने जॉब आफर किया है।