Corona effect-this time no “Jashan” on X-Mass and New Year in Hill Queen.

इस बार क्राईस्ट चर्च शिमला में न रात्रि भोज न रात्रि कार्यक्रम

शिमला, 13 दिसंबर। पहाड़ों की रानी एवं पर्यटन नगरी शिमला में अन्य त्यौहारों की तरह इस बार क्रिसमस और नए साल के जश्न पर भी कोरोना महामारी की पूरी छाया रहेगी। हिमाचल प्रदेश सरकार ने राज्य के चार जिलों शिमला, मंडी, कुल्लू और कांगड़ा में रात्रि कर्फ्यू लगा रखा है। क्रिसमस और नए साल के जश्न के कार्यक्रम भी रात के ही समय होते हैं। ऐसे में इन दोनों ही मौकों पर इस बार पर्यटन नगरी शिमला में न तो जश्न होगा और न ही अन्य रात्रि कार्यक्रम होंगे।

दुनिया भर में सबसे अधिक फोटो खिंचवाने के लिए मशहूर शिमला के रिज मैदान पर स्थित क्राईस्ट चर्च में इस बार क्रिसमस के मौके पर होने वाले सभी कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया गया है। चर्च प्रबंधन ने रात्रि कर्फ्यू  और अन्य बंदिशों को देखते हुए क्रिसमस की पूर्व संध्या पर मध्य रात्रि से चर्च में होने वाली सभी प्रार्थना सभाओं और अन्य कार्यक्रमों को फिलहाल स्थगित कर दिया है। इस दौरान प्रार्थना सभाओं के अलावा अन्य कार्यक्रम भी नहीं होंगे। इनमें घर-घर जाकर संगीत के माध्यम से बधाई संदेश देने का कार्यक्रम भी शामिल है। क्योंकि ऐसा करने से कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ जाएगा।

क्राईस्ट चर्च शिमला में क्रिसमस के दिन सुबह केवल 9:30 बजे प्रार्थना सभा का आयोजन होगा जिसमें प्रदेश सरकार की कोरोना के लिए निर्धारित मानक संचालन प्रक्रिया के तहत 50 से कम लोग ही हिस्सा लेंगे। इस प्रार्थना सभा में आम आदमी के हिस्सा लेने पर पूरी तरह प्रतिबंध होगा।

क्राईस्ट चर्च में क्रिसमस के दिन होने वाले प्रीति भोज को भी इस बार स्थगित कर दिया गया है। प्रीति भोज के स्थान पर इस बार चर्च प्रबंधन जरूरतमंदों और अन्य गरीबों में राशन व अन्य वस्तुएं वितरित करेगा ताकि इन लोगों को कोरोना काल में भी भरपूट खाना मिल सके। चर्च प्रबंधन की हुई बैठक में ये भी निर्णय लिया गया कि क्रिसमस के मौके पर इस बार कोरोना महामारी से आम लोगों की रक्षा के लिए प्रभु इशू से प्रार्थना की जाएगी।

शिमला में इस वर्ष नए साल के पूर्व संध्या पर होने वाला जश्न भी फीका रहने की संभावना है। कोरोना के प्रदेश में खासकर शिमला में लगातार नई ऊंचाइयां छूने के चलते सरकार ने एक समय में एक जगह 50 से अधिक लोगों के एकत्र होने पर प्रतिबंध लगा रखा है जिसकी समीक्षा कल होने वाली मंत्रिमण्डल की बैठक में की जाएगी। प्रदेश में कोरोना के मामलों में कोई कमी नहीं आने और मृत्यु दर के भी लगातार उच्च स्तर पर बने रहने के चलते फिलहाल कोरोना से बचाव के लिए लगाई गई बंदिशों में कोई खास रियायत नहीं मिलने की उम्मीद है। हालांकि इस सबके बावजूद शिमला सहित प्रदेश के तमाम पर्यटक स्थलों पर क्रिसमस और नए साल के जश्न के लिए पर्यटकों की होटलों में एडवांस बुकिंग लगातार जारी है। इस बार प्रदेश में समय से पहले ठंड ने दस्तक दी है तथा बर्फबारी राज्य के पर्यटक स्थलों तक उतर आई है। ऐसे में प्रदेश में इस बार व्हाइट क्रिसमस और नए साल पर बर्फबारी की उम्मीदें काफी प्रबल हैं।