कोरोना काल में मसीहा बने शिमला के सर्वजीत बॉबी

कोरोना काल में मसीहा बने शिमला के सर्वजीत बॉबी

कोरोना संक्रमितों को घर-घर पहुंचा रहे हैं दो वक्त का खाना

शिमला, 18 मई। कोरोना महामारी के इस दौर में जहां अपने अपनों से दूर हो रहे हैं और मानवीय मूल्य भी तार-तार हो रहे हैं, वहीं हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के सर्वजीत सिंह उर्फ बॉबी कोरोना संक्रमण से जूझ रहे लोगों के लिए मसीहा बनकर आए हैं। भले ही कोरोना के खौफ से दुनिया डरी हुई है लेकिन सर्वजीत बॉबी इस खौफ के बीच भी शिमला शहर में होम आईसोलेशन में रह रहे कोरोना रोगियों के लिए उनके घर पर हर रोज खाना पहुंचा रहे हैं बल्कि उन्हें नि:शुल्क एंबुलेंस सेवा भी उपलब्ध करवा रहे हैं। सर्वजीत सिंह उर्फ बॉबी की संस्था ‘ऑल माइटी ब्लेसिंग’ शिमला के आईजीएमसी और कमला नेहरू अस्पतालों में लंगड़ सेवा पहले से ही नि:शुल्क उपलब्ध करवा रही है।

सर्वजीत सिंह ने आज शिमला में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि शिमला शहर में कोरोना के बढ़ते पॉजिटिव मामलों के कारण 108 एंबुलेंस सेवा पर इस समय अत्यधिक दबाव है। नतीजतन कोरोना मरीजों को अस्पताल तक पहुंचने में मुश्किल हो रही है। इसी के चलते उन्होंने कोरोना मरीजों की मदद के लिए नि:शुल्क एंबुलेंस सेवा शुरू की है जिससे लोगों को लगातार अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।

सर्वजीत बॉबी ने ये भी कहा कि कोरोना मरीजों के साथ-साथ उनकी संस्था गरीबों और मजदूरों को भी उनके ठिकानों पर जाकर रोटी वैन के माध्यम से खाना उपलब्ध करवा रही है ताकि कोई भी व्यक्ति दो वक्त की रोटी से वंचित न रहे।

सर्वजीत बॉबी ने कहा कि यदि सरकार उन्हें ऑक्सीजन सिलेंडर मुहैया करवाएं तो वह मरीजों को नि:शुल्क ऑक्सीजन पहुंचाने का भी काम करेंगे। उनका ये भी कहना है कि उनकी संस्था की ओर से उपलब्ध करवाई जा रही सेवाएं चौबीसों घंटे उपलब्ध है।