कोरोना काल में स्वास्थ्य सुविधाएं पूरी तरह चरमराई : विक्रमादित्य सिंह

कोरोना काल में स्वास्थ्य सुविधाएं पूरी तरह चरमराई : विक्रमादित्य सिंह

जुन्गा जिला परिषद वार्ड सदस्य चुन्नी लाल ने थामा कांग्रेस का हाथ

शिमला, 31 मई। कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ने कहा है कि कोरोना काल में प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह चरमरा गई हैं। विक्रमादित्य सिंह ने आज शिमला में एक पत्रकारवार्ता में आरोप लगाया कि केंद्र ने भी प्रदेश को खराब वेंडिलेटर भेजे। उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन की भारी कमी और पर्याप्त मात्रा में वेंडिलेटर न होना भी बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित लोगों की मौत का कारण बना है।

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि आज प्रदेश में बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी ने आम तथा गरीब लोगों की कमर तोड़ दी है लेकिन जयराम सरकार महंगाई पर काबू करने के बजाय शराब को सस्ती कर रही है। उन्होंने राशन की सरकारी दुकानों में तेल और दालों के मूल्यों में भारी बढ़ोतरी पर कड़ी आपत्ति जताई और कहा कि जयराम ठाकुर सरकार पूरी तरह संवेदनशील हो गई है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में सरकार ने किसी भी वर्ग को कोई राहत नहीं दी है। इसके विपरीत कांग्रेस हर स्तर पर लोगों की मदद कर रही है। उन्होंने भाजपा पर आपदा में भी अवसर तलाशने का आरोप लगाया और कहा कि प्रदेश में बढ़ता कोरोना संक्रमण चिंता का विषय है।

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि सरकार ने संक्रमितों के आंकड़े कम दिखाने के लिए कोरोना की टेस्टिंग भी कम कर दी है जबकि प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। उन्होंने सरकार पर 18 साल से ऊपर के लोगों को वैक्सीन के नाम पर गुमराह करने का आरोप भी लगाया और कहा कि सरकार इस महामारी से निपटने में पूरी तरह विफल रही है।

जिला परिषद सदस्य कांग्रेस में शामिल

बसंतपुर वार्ड से  निर्दलीय जिला परिषद सदस्य चुन्नी लाल व जुनगा वार्ड से भाजपा समर्थित जिला परिषद चुनाव लड़ चुकी महिला मोर्चा की पदाधिकारी बाघी पंचायत की पूर्व उप प्रधान मीना शर्मा आज कांग्रेस में शामिल हो गए।उन्होंने विधायक विक्रमादित्य सिंह पर अपना पूर्ण विश्वास जताते हुए हॉली लॉज में कांग्रेस का दामन थाम लिया। विक्रमादित्य सिंह ने इन दोनों का कांग्रेस में शामिल होने पर स्वागत करते हुए कहा कि चुन्नी लाल व मीना शर्मा के कांग्रेस में शामिल होने से उन्हें मजबूती मिलेगी।उन्होंने कहा कि वह हमेशा अपने कार्यकर्ताओं का सम्मान करते है।कार्यकर्ता ही उनकी असली ताकत है और इसी ताकत के बल पर वह अपने क्षेत्र का सम्पूर्ण विकास कर रहें है। उन्होंने कहा कि इन दोनों के पार्टी में शामिल होने से उनके अनुभव से उनके क्षेत्रो में लोगों की समस्याओं को दूर करने में सहायता मिलेगी।