कोरोना कर्फ्यू के चलते हिमाचल में पसरा सन्नाटा

कोरोना कर्फ्यू के चलते हिमाचल में पसरा सन्नाटा

शिमला, 8 मई। हिमाचल प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू के दूसरे दिन आज राज्य की सड़कों और बाजारों में सन्नाटा और गहरा गया। सरकार ने भले ही कोरोना कर्फ्यू में नियमों को बहुत लचीला रखा है लेकिन कोरोना संक्रमण के लगातार जानलेवा साबित होने के चलते लोग दहश्त में हैं। ऐसे में महीने का दूसरा शनिवार होने के चलते आज प्रदेश की सड़कें और बाजार लगभग सूने रहे। राज्य में हर जगह आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खुली रहीं लेकिन नाममात्र के ही लोग घरों से बाहर निकले। यही कारण है कि राज्य में पूर्ण कर्फ्यू अथवा लॉकडाउन न होने के बावजूद प्रदेश में पूर्ण कर्फ्यू जैसे हालात लग रहे हैं। इस बीच शहरी क्षेत्रों में जहां लोग सख्ती से कोरोना कर्फ्यू का पालन कर रहे हैं वहीं पुलिस भी लगातार अपनी सख्ती बढ़ा रही है। हालांकि राज्य के ग्रामीण इलाकों में अभी कोरोना कर्फ्यू का असर नजर आना बाकी है। शहरी क्षेत्रों में जहां जुर्माने के डर से लोग मास्क लगाने का कड़ाई से पालन कर रहे हैं वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में अभी इस तरह की जागरूकता का अभाव है और लोग अभी भी मास्क सिर्फ मजबूरी में ही पहन रहे हैं।

इस बीच राज्य में कोरोना कर्फ्यू के चलते सभी सरकारी और निजी कार्यालय बंद हैं। हालांकि केंद्र सरकार के कार्यालय खुले हुए हैं और आवश्यक सेवाएं भी पहले की तरह सामान्य रूप से जारी हैं। राज्य में धारा 144 लागू है और पांच से अधिक लोगों के एकत्र होने पर रोक है। सभी मनोरंजन और खेल गतिविधियां भी बंद है तथा आवश्यक वस्तुओं की दुकानें भी सायं छह बजे तक ही खुली हैं।

इसी दौरान राज्य में बहुत कम लोगों के घरों से बाहर निकलने के चलते परिवहन निगम ने अपने अधिकांश रूट अघोषित तौर पर स्थगित कर दिए हैं। इस कारण आवश्यक सेवाओं में लगे ऐसे लोगों को अपने गणतव्य तक पहुंचने में भारी दिक्कतें आ रही हैं जिनके पास अपने वाहन नहीं है। बसों की कमी के चलते लोगों को घंटों बसों का इंतजार करना पड़ रहा है।