किन्नौर में स्थानीय उत्पादों पर आधारित प्रदर्शनी का शुभारम्भ

किन्नौर में स्थानीय उत्पादों पर आधारित प्रदर्शनी का शुभारम्भ

शिमला, 9 अप्रैल। जिला ग्रामीण विकास विभाग किन्नौर द्वारा आज राष्ट्रीय ग्रामीण आजीवीका मिशन के तहत स्थानीय स्वयं सहायता समूह की ओर से स्थानीय उत्पादों पर आधारित प्रदर्शनी का शुभारम्भ करते हुए उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि जिला प्रशासन स्वयं सहायता समूह द्वारा तैयार किए गए उत्पादों की विक्रय के लिए हर संभव सहायता करेगा ताकि स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को अपने उत्पादों का उचित मूल्य मिल सके।

उन्होंने कहा कि किन्नौर जिला प्रदेश सहित देश भर में किन्नौरी शॉल, मफलर, टोपी के अलावा स्थानीय उत्पादों चूली, बैमी के तेल व राजमाह, कोदरा, फाफड़ा व ओगला के लिए जाना जाता है। इन सभी उत्पादों के विवरण के सही प्रबंध की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि रिकांगपिओ स्थित पर्यटन सूचना केन्द्र में जिले के उत्पादों की बिक्री व प्रदर्शनी के लिए स्थान उपलब्ध करवाया जाएगा ताकि स्वयं सहायता समूह अपने उत्पादों को यहां बेच सके तथा यहां आने वाले पर्यटकों को भी एक ही छत के नीचे जिले के सभी उत्पाद उपलब्ध हो सके।

हेमराज बैरवा ने स्थानीय स्वयं सहायता समूह से आग्रह किया कि वे तैयार किए जाने वाले उत्पादों की गुणवत्ता में सुधार लाएं तथा पर्यटकों व बाजार की मांग के अनुरूप उत्पाद तैयार करें। उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूह को स्थानीय लोगों की मांग के साथ-साथ पर्यटकों की मांग के अनुरूप ऐसे उत्पाद तैयार करने चाहिए जिनकी कीमत आम आदमी की पहुंच में हो।