कांग्रेस सेवादल द्वारा टिफिन सेवा की शुरूआत

कोविड-19 मरीजों के लिए सुबह 9 से शाम 6 बजे तक चलाई जाएगी

शिमला, 10 मई। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस सेवादल ने राज्य में कोरोना मरीजों के लिए टिफिन सेवा की शुरूआत की है। सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष अनुराग शर्मा ने शिमला से जारी बयान में कहा है कि हिमाचल कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला, प्रदेश अध्यक्ष कुपदीप सिंह राठौर, प्रदेश के पूर्व मंत्री, वरिष्ठ कांग्रेस नेता व प्रदेश कोविड कंट्रोल केन्द्रों के प्रभारी जी.एस. बाली के आदेशानुसार प्रदेश कांग्रेस सेवादल द्वारा चंडीगड़-शिमला हाईवे पर कैथलीघाट के समीप वाटिका भोजनालय में राज्यस्तरीय टिफिन सेवा की शुरूआत की गई है।

अनुराग शर्मा ने कहा कि यह टिफिन सेवा कोविड-19 के मरीजों उनके आश्रितों, कमजोर वर्ग व कोरोना योद्धाओं के लिए सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक चलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि इसमें पैक्ड फूड दिया जाएगा तथा नजदीक के क्षेत्रों में डिलीवरी भी की जाएगी। उन्होंने कहा कि कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति किसी भी दिन 92185-00092, 98570-00092, पर संपर्क कर सकता है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में जिला स्तर पर भी इसी तरह की टिफिन सेवा की शुरूआत की जाएगी।