कांग्रेस ने निगम चुनावों पर पार्टी की जीत का किया दावा
शिमला, 6 अप्रैल। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने प्रदेश के चार नगर निगमों में हो रहे चुनावों पर पार्टी की जीत का दावा करते हुए कहा है कि भाजपा इसमें अपनी हार देख कर बौखलाहट में है। उन्होंने कहा कि इन चुनावों में कांग्रेस का मुकाबला भाजपा से नहीं अपितु सरकार से है जो धन-बल पर सरकारी तंत्र का जमकर दुरुपयोग करते हुए आदर्श आचार संहिता का भी जमकर उल्लंघन कर रही है। बाबजूद इसके इस सब पर चुनाव आयोग का कोई भी संज्ञान न लेना चिंता की बात है।
शिमला में पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए राठौर ने कहा कांग्रेस की सभाओं में जिस प्रकार से विपरीत परिस्थितियों के बाबजूद कार्यकर्ताओं व लोगों में जोश व उत्साह देखा गया है, उससे साफ है कि कांग्रेस इन चारों नगर निगमों में अपनी जीत का परचम लहराएगी। उन्होंने कहा कि वह चारों नगर निगमों में प्रचार करके लोटे हैं। प्रतिपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री सहित पार्टी के सभी वरिष्ट नेताओं, प्रभारियों ने भी अपनी यथाशक्ति चुनाव कार्यों को पूरा किया।
राठौर ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह झूठ बोल कर लोगों को गुमराह करती रही है। उन्होंने भाजपा से इन नगर निगमों में शामिल किये गए ग्रामीण क्षेत्रों को चुनावों के बाद नगर निगम से बाहर करने के आश्वासन पर आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा अब किस आधार पर यह बात कह रही है कि चुनावों के बाद वह इन क्षेत्रों को नगर निगम से बाहर कर देंगे।
राठौर ने कहा कि कांग्रेस ने इन नगर निगमों में शामिल किए गए ग्रामीण क्षेत्रों से तबतक कोई भी टैक्स न लेने की बात कही है जबतक की उन्हें शहर की तरह पूरी सुविधाएं जैसे स्वछ पेयजल, सफाई, सीवरेज, स्ट्रीट लाइट व अन्य सभी सुविधाएं उपलब्ध नहीं हो जाती। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जो वायदा करती है उसे हर हाल में पूरा करती है।
राठौर ने कहा कि भाजपा की हताशा कल सोलन में भी देखने को मिली जब उन्होंने कांग्रेस की रैली में उत्पात मचाते और विघ्न डालने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि सोलन में आयोजित कांग्रेस की रैली से यहां भी भाजपा की नींद उड़ गई है, जबकि मंडी में मुख्यमंत्री को घर-घर वोट मांगने जाना पड़ा है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार कर्मचारियों व अधिकारियों दवाब बनाकर अपने पक्ष में चुनाव प्रभावित करने की पूरी कोशिश कर रही है।