हिमाचल में कोरोना का कहर जारी

हिमाचल में कोरोना का कहर जारी

एक दिन में 17 मौतें, 1692 नए मामले

शिमला, 21 अप्रैल। हिमाचल प्रदेश में कोरोना लगातार कहर बरपा रहा है। आज एक ही दिन में राज्य में कोरोना ने 17 लोगों की जान ले ली। इनमें से 4-4 मौतें कांगड़ा और शिमला जिला में हुई है जबकि सोलन में 3, हमीरपुर, सिरमौर और ऊना में 2-2 लोगों की जान चली गई। इसी के साथ राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1223 तक पहुंच गई है। इनमें सर्वाधिक 307 मौतें शिमला जिला में हुई है जबकि कांगड़ा में 281, मंडी में 147,  ऊना में 94, कुल्लू में 89, सोलन में 85, हमीरपुर में 60, चंबा में 55, सिरमौर में 47, बिलासपुर में 28, किन्नौर में 17 और लाहौल स्पिति में 13 लोगों की कोरोना से जान जा चुकी है।

इस बीच राज्य में आज कोरोना के 1692 नए मामलों की पुष्टि हुई है। इनमें सर्वाधिक 509 मामले कांगड़ा जिला में दर्ज किए गए। इसके अलावा सोलन में 288, शिमला में 224, सिरमौर में 205, हमीरपुर में 120, मंडी में 97, ऊना में 67, चंबा में 58, बिलासपुर में 56, कुल्लू में 41, और लाहौल स्पिति में 27 कोरोना पॉजिटिव मामलों की पुष्टि हुई है। इसी के साथ प्रदेश में कोरोना मामलों की संख्या बढ़कर 81102 हो गई है। इसी के साथ प्रदेश में सक्रिय मामलों का आंकड़ा दस हजार को पार कर 10793 पर पहुंच गया है। प्रदेश में आज 907 लोग कोरोना से स्वस्थ भी हुए। प्रदेश में आज 7615 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया। इनमें से 4556 की रिपोर्ट आना बाकी है।

उद्योग मंत्री हुए कोरोना संक्रमित

हिमाचल प्रदेश के उद्योग व परिवहन मंत्री विक्रम ठाकुर कोरोना संक्रमित हो गए हैं। विक्रम ठाकुर ने सोशल मीडिया के माध्यम से खुद के संक्रमित होने की आज जानकारी दी। उन्होंने कहा कि शुरुआती लक्षण दिखने और तीन-चार दिनों से अस्वस्थ होने के कारण उन्होंने कोरोना जांच करवाई तथा रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। विक्रम ठाकुर को आईजीएमसी में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। आईजीएमसी के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डा. जनक राज ने बताया कि उनका स्वास्थ्य ठीक है। विक्रम ठाकुर ने पिछले तीन चार दिनों से उनके संपर्क में आए लोगों से खुद को आइसोलेट करने और कोविड नियमों का पालन करने को कहा है।