शिमला. ऊना जिले में सात नए कोरोना पॉजेटिव केस आने की सूचना है। प्रशासन के द्वारा अभी तक विस्तृत जानकारी नहीं प्राप्त हुई है। प्राप्त सूचना के अनुसार ऊना के लोअर बढ़ड़ा गांव की विवाहिता समेत उसके ससुर के पॉजेटिव आने की सूचना है। इसके अलावा पांच और पॉजेटिव आए हैँ। ऊना में 7 कोरोना पोसिटिव।★ लोअर बढेरा गांव से पोसिटिव पाई विवाहिता का ससुर भी पोसिटिव★ बंगाणा के वोट गांव से पूर्व सैनिक भी निकला पॉजिटिव★