हर कार्यकर्ता का लक्ष्य सरकार को रीपीट करना बिलासपुर
हिमाचल
आज मैं जिस भी मुकाम पर हूं जगत प्रकाश नड्डा की बदौलत हूं। वन मंत्री बनने के बाद बिलासपुर में पहुंचे राकेश पठानिया ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहां की हर कार्यकर्ता का अब एक ही लक्ष्य होना चाहिए की सरकार रीपीट हो। पठानिया ने कहा कि वह इमानदारी के साथ काम करेंगे वह भारत के राष्ट्रीय नेतृत्व ने मैं उन पर जो विश्वास जताया है वह उस पर पूरी तरह से खरा उतरने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि हमारे लिए गर्व की बात है कि विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के अध्यक्ष इसी कर्म भूमि से हैं। उन्होंने प्रदेश के भाजपा कार्यकर्ताओं में आवाहन करते हुए कहा कि वह अपना काम लेकर मेरे पास आए प्राथमिकता के आधार पर कार्यकर्ताओं के काम करेंगे। इसमें पहले बिलासपुर पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने राकेश पठानिया को सिर आँखो पर बिठाकर जोरदार स्वागत किया उन विराम पठानिया ने कहा प्रदेश में जो विभाग सोते हैं उन विभागों में काम करके उनको भी चमकाने की कोशिश करेंगे इसके बाद पठानिया का सुंदरनगर पहुंचने पर भी विधायक राकेश जमवाल के नेतृत्व में जोरदार स्वागत किया।