आईजीएमसी शिमला में ब्लैक फंगस से दो की मौत
शिमला। आईजीएमसी शिमला में भर्ती ब्लैक फंगस के दो मरीजों की आज मौत हो गई। आईजीएमसी में ब्लैक फंगस के तीन मरीज भर्ती थे। मरने वाले दोनों मरीज पुरुष हैं। हिमाचल में ब्लैक फंगस से पहली बार दो मौतें हुई हैं।
अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ. जनक राज ने बताया कि मरने वाला एक मरीज हमीरपुर और एक सोलन के कसौली क्षेत्र से था। दोनों मरीजों को डायबीटीज कीटोअसिडोसिस था और ब्लैक फंगस ब्रेन तक पहुँच गया था। डॉक्टर जनकराज ने बताया कि हमीरपुर वाला मरीज कल अस्पताल में भर्ती हुआ था जबकि सोलन वाला मरीज 22 मई को आईजीएमसी में उपचार के लिये आया था।