आईजीएमसी शिमला में ब्लैक फंगस का एक और मरीज भर्ती
शिमला, 23 मई। हिमाचल प्रदेश में ब्लैक फंगस महामारी के नए मामले आना लगातार जारी है। आईजीएमसी शिमला में आज ब्लैक फंगस के एक और रोगी को उपचार के लिए भर्ती किया गया है। अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डा. जनकराज ने बताया कि ब्लैक फंगस से पीड़ित ये मरीज सोलन जिला से संबंधित है। इसी के साथ आईजीएमसी शिमला में ब्लैक फंगस के मरीजों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है। इनमें से दो महिलाएं जबकि एक पुरुष है। ब्लैक फंगस से पीड़ित एक महिला का आप्रेशन भी कर दिया गया है। डा. जनकराज ने कहा कि अस्पताल प्रशासन को अब इस महिला की बायोप्सी रिपोर्ट का इंतजार है।
इस बीच जनकराज ने ये भी कहा कि आईजीएमसी शिमला में 20 किलोलीटर प्रतिदिन की क्षमता का लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट अस्पताल में स्थापित कर दिया गया है और इस समय ये प्लांट परीक्षण के दौर से गुजर रहा है। उन्होंने कहा कि इस प्लांट में शीघ्र ही लिक्विड ऑक्सीजन का उत्पादन शुरू कर दिया जाएगा।