रिमांड पर संगड़ाह पुलिस ने कल शाम गिरफ्तार किया था
नाहन 18 सितंबर:- शिमला जिला का आरोपी संगड़ाह। पुलिस थाना संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले हरिपुरधार के समीप 812 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार युवक को अदालत में 4 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा है। महज 19 साल का आरोपी राकेश साथ लगते शिमला जिला की कुपवी तहसील के गांव (आशाधार) लवाणधार का रहने वाला है। गौरतलब है कि, इस इलाके से पहले भी सिरमौर अथवा संगड़ाह पुलिस द्वारा धंधे में संलिप्त साथ लगते कुपवी क्षेत्र के आरोपी पकड़े जा चुके हैं।डीएसपी संगड़ाह मुकेश डडवाल ने बताया कि, आरोपी को अदालत ने 4 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा है। राकेश भंगायणी माता मंदिर की तरफ से सड़क पर पैदल आ रहा था। उसकी तलाशी लेने पर 812 ग्राम चरस बरामद की गई। नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट के तहत दर्ज इस मामले की तहकीकात जारी है।