संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ युवक का शव, आज होनी थी शादी
October 25, 2021 चंबा
चंबा जिले के पुलिस थाना डलहौजी के तहत आने वाले गांव मैगजीन (बैली) में बीते कल एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद किया गया है। 30 वर्षीय बलबीर सिंह पुत्र स्वर्गीय रुमाल सिंह उपमंडल की बैली पंचायत के ढुंढियारा गांव का निवासी है तथा पीडब्ल्यू में सेवानिवृत्त था। बताया जा रहा है कि किसी ने बाबा लखदाता मंदिर के समीप रास्ते के किनारे युवक का शव पड़ा हुआ देखा। इस बाबत जानकारी युवक के परिजनों और पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तथा युवक के शव को कब्जे में लिया।
वहीं दूसरी तरफ जब युवक के परिजनों से पूछताछ की गई तो पता चला कि युवक काम के सिलसिले में घर से निकला था परंतु देर तक भी वापस नहीं लौटा। बेटे की आज शादी होनी थी इसी बीच उसका शव बरामद हुआ। ऐसे में शादी की खुशी का माहौल मातम में बदल गया। उधर खबर की पुष्टि करते हुए डीएसपी डलहौजी विशाल वर्मा ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल डलहौजी में पोस्टमार्टम करवाने के पश्चात परिजनों को सौंप दिया है। उन्होंने बताया कि रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के कारणों का असली खुलासा हो पाएगा।