युवक ने निगला जहरीला पदार्थ, उपचार के दौरान मौत
December 14, 2021 ऊना
जिला ऊना के पनोह गांव में एक युवक ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया जिसके चलते उसकी मौत हो गई। पनोह गांव निवासी विनोद कुमार ने आठ दिसंबर को जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। युवक की जब तबीयत बिगड़ी तो परिजन उसे आनन-फानन में उपचार के लिए तुरंत क्षेत्रीय अस्पताल ऊना लेकर पहुंचे। यहां जब युवक की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ तो चिकित्सकों ने उसे पीजीआई चंडीगढ़ के लिए रेफर कर दिया। यहां युवक की तबीयत में सुधार होने के बाद उसे 11 दिसंबर को वापस घर भेज दिया गया। लेकिन अगले ही दिन युवक की फिर तबीयत खराब हो गई तो परिजन उसे क्षेत्रीय अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उसने उपचार के दौरान ही दम तोड़ दिया। एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि एक युवक ने जहरीला पदार्थ निगल कर आत्महत्या कर ली है। उन्होंने बताया कि युवक द्वारा जहरीले पदार्थ का सेवन क्यों किया गया है इसका खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है। लिहाजा पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है और मामले की आगामी तफ्तीश जारी