मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मिलने पहुंचे नन्हे कलाकार अरुणोदय शर्मा
December 1, 2021 शिमला
हिमाचल प्रदेश के नन्हे कलाकार अरुणोदय शर्मा आज शिमला में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मिले। इस दौरान उनके साथ उनके माता-पिता भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अरुणोदय की जमकर तारीफ की। मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि मुझे यह देखकर बहुत प्रशंसा हुई कि प्रतिभाशाली अरुणोदय अपने माता पिता के संस्कार और राज्य की संस्कृति को काफी तवज्जो देता है। उन्होंने अरुणोदय से कहा कि वह ऐसे ही अपने माता-पिता एवं हिमाचल का नाम ऊंचा करता रहे और उन्होंने उसे उज्जवल भविष्य के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं दी। इस दौरान अरुणोदय शर्मा ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को मिठाई भी खिलाई। गौरतलब है कि अरुणोदय शर्मा “कौन बनेगा करोड़पति ” के सीजन 13 में कंटेस्टेंट रहे हैं। अरुणोदय ने कौन बनेगा करोड़पति में 12.50 लाख की राशि जीती, जिसके बाद उन्होंने शो से क्विट कर दिया था।