बिलासपुर में उच्च न्यायालय के आदेशों पर एनएच पर लोक निमार्ण विभाग ने अवैध कब्जाधारियों पर लोक निर्माण का पीला पंजा चला। लोक निमार्ण विभाग ने प्रदेश हाई कोर्ट के सख्त रूख के आधार पर एनएच मनाली चंडीगढ के किनारे सरकारी भूमि पर बने अवैध कब्जों को हटाने की मुहिम शुरू कर दी है। जिसके चलते सोमवार को एनएच मनाली चंडीगढ पर स्थित बरमाणा में लोक निर्माण की टीम ने दल बल के साथ अवैध खो व रेहडियों को हटाया। जैसे ही बरमाणा में लोक निर्माण की टीम अपने दल बल के साथ वहां पर पहुंची तो खोखा व रेहडी मालिकों में हडकंप मच गया। मौके पर मौजूद लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने संबंधित अवैध कब्जाधारियों को कुछ समयकी राहत प्रदान करते हुए उनसे स्वयं अपने कब्जे हटाने को कहा। जिस पर संबंधित कब्जाधारियों ने स्वयं ही अपने कब्जों को हटाना शुरू कर दिया। बरमाणा में लोक निर्माण विभाग द्वारा 19 लोगों के अवैध कब्जे चिन्हित किए हैं तथा इन्हें पहले भी विभाग द्वारा अपने इन कब्जों को हटाने के नोटिस प्रदान किए थे लेकिन संबंधित लोगों ने इन कब्जों को हटाने की जहमत नहीं उठाई। जिस पर अब लोक निर्माण विभाग ने संबंधित क्षत्र के जेई को सोमवार सुबह जेसीबी और पुलिस बल के साथ मौके पर भेजा। मौके पर पीले पंजे को देखकर अवैध कब्जाधारियों के होश उड गए । मौके पर मौजूद विभाग के अधिकारी ने संबंधित कब्जाधारियों को अपने अवैध कब्जे स्वयं हटाने के निर्देश दिए। साथ ही चेतावनी दी कि यदि उन्होंने ऐसा न किया तो उन्हें मजबूरी में उच्च न्यायालय के आदेश पर उनके कब्जे हटाने पडेंगे और विभाग द्वारा कार्रवाई करने पर उनका सामान भी जब्त कर लिया जाएगा। गौरतलब है कि विभाग द्धारा इससे पहले नौणी चैक पर से भी अवैध कब्जे हटाए गए है। उधर, लोक निर्माण बिलासपुर डिवीजन नंबर-एक के अधिशासी अभियंता राजेंद्र जुबलानी ने बताया कि उच्च न्यायालय के आदेश पर बरमाणा में अवैध कब्जे हटाए गए है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को बैरी में तथा उसके बाद घागस में कार्रवाई की जाएगी।