हिमाचल में दो दिन भारी बारिश और बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी

हिमाचल में दो दिन भारी बारिश और बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी

January 4, 2022  शिमला
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है। इसके लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी कर दिया है। वहीं प्रदेश में 7 जनवरी तक मौसम के खराब बना रहने का पूर्वानुमान जताया गया है। मौसम विभाग की माने तो मध्य पर्वतीय क्षेत्रों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू, चंबा और उच्च पर्वतीय क्षेत्र किन्नौर और लाहौल-स्पीति में आज और कल भारी बारिश और बर्फबारी होगी। इसके अलावा मैदानी जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और कांगड़ा में दो दिनों के दौरान बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं मौसम विभाग द्वारा जारी की गई चेतावनी के चलते प्रशासन ने भी पर्यटकों सहित आम लोगों को एहतियात बरतने की अपील की है तथा ऊंचाई वाले क्षेत्रों की ओर रुख न करने की सलाह दी है।बता दें कि बीते रोज ही मौसम ने करवट बदल ली थी तथा लाहौल-स्पीति के रोहतांग समेत जिले की ऊंची चोटियों और कांगड़ा जिले के धौलाधार पर हिमपात हुआ।