गौशाला के निर्माण का काम करते वक्त दीवार से नीचे गिरा मजदूर , मौत
November 1, 2021 कांगड़ा
जिला कांगड़ा के पंचरुखी के तहत ग्राम पंचायत कस्बा जुगेहड में एक मजदूर की दीवार से नीचे गिरकर मौत हो गई है। मृतक की पहचान सुरेंद्र उर्फ काका के रूप में हुई है जो दिहाड़ी मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करता था। जानकारी के अनुसार सुरेंद्र रोज की तरह दिहाड़ी लगाने के लिए पास वाले गांव में गया हुआ था। यहां वह गौशाला के निर्माण का कार्य कर रहा था कि अचानक वह दीवार से नीचे गिर गया और पशु को बांधने वाली खुरली पर जा गिरा। इसके बाद वहां निर्माण कार्य में लगे मजदूर उसे तुरंत पालमपुर अस्पताल ले आए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं पुलिस को जैसे ही घटना का पता चला उन्होंने अस्पताल पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम करवाने के पश्चात परिजनों को सौंप दिया।