पांव फिसलने से नदी में गिरा पुल निर्माण में जुटा मजदूर, मौत

पांव फिसलने से नदी में गिरा पुल निर्माण में जुटा मजदूर, मौत

December 18, 2021  चंबा
चंबा जिले के थाना किहार के तहत ग्राम पंचायत सनूह में एक मजदूर की पांव फिसलने से गिरकर मौत हो गई है। हादसा उस समय पेश आया जब हसीन पुत्र रहीसुद्दीन बजपुरी उत्तर पूर्वी दिल्ली निवासी पनोगा पुल निर्माण कार्य में जुटा हुआ था। इस दौरान जब वह स्यूल नदी में पानी भरने गया तो अचानक ही उसका संतुलन बिगड़ गया और वह अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरा। जिसके बाद कामगारों ने मौके पर पहुंचकर व्यक्ति को पानी से बाहर निकाला तथा उपचार के लिए तुरंत किहार अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, घटना की जानकारी पुलिस को भी दी गई। पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। डीएसपी सलूणी मयंक चौधरी ने खबर की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।