शिमला. प्रदेश के औद्योगिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले उद्योग विभाग के अधिकारी तिलक राज शर्मा का प्रमोशन हुआ है। अब वह जॉइंट डायरेक्टर के पद से उद्योग विभाग के एडिशनल डायरेक्टर बने। तिलक राज शर्मा के प्रमोशन के आदेश अतिरिक्त मुख्य सचिव उद्योग राम सुहाग सिंह की ओर से जारी किए गए हैं। तिलक राज में हिमाचल प्रदेश के प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र बद्दी और ऊना जिले में लंबे समय तक कार्य किया है। वह औद्योगिक क्षेत्र का विकास करने के लिए बनाए जाने वाली योजनाओं में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते रहे हैं। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की सरकार में देश-विदेश के उद्योगपतियों को हिमाचल में आमंत्रित करने के लिए आयोजित इनवेस्टर मीट के आयोजन में तिलक राज शर्मा की विभागीय अधिकारी के तौर पर कार्य करके प्रमुख भूमिका रही है। इसके साथ ही हिमाचल में आने वाले बल्क ड्रग पार्क में भी वह विभाग की ओर से तैयार की जाने वाली प्रेजेंटेशन में प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं। तिलक राज शर्मा एक काबिल अधिकारी हैं जो अपने नए नए आइडिया के साथ उद्योग विभाग की बनने वाली पॉलिसियों में नया पन लाते हैं जो उद्योगपतियों को हिमाचल की ओर लुभाने में लाभदायक साबित होती हैं। अब तिलक राज शर्मा उद्योग विभाग के एडिशनल डायरेक्टर बनकर नए भूमिका में होंगे। जिससे अब उनके कंघो पर अधिक जिम्मेदारी आ जाएगी। जो लोग तिलक राज शर्मा को जानते हैं वे समझते हैं कि अब प्रदेश के औद्योगिक विकास में तेजी आएगी क्योंकि तिलक राज उद्योग जगत की बारीकियों को जानते हैं और हिमाचल के औद्योगिक विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे।