आगामी लोकसभा चुनाव में सीमावर्ती क्षेत्रों में बेहतर समन्वय से करेंगे कार्य:अनुपम कश्यप

आगामी लोकसभा चुनाव में सीमावर्ती क्षेत्रों में बेहतर समन्वय से करेंगे कार्य:अनुपम कश्यप
जिला निर्वाचन अधिकारी ने अंतरराज्यीय सीमावर्ती क्षेत्रों के समकक्ष अधिकारियों से की ऑनलाइन बैठक

शिमला, 12 मार्चः  जिला निर्वाचन अधिकारी शिमला अनुपम कश्यप ने आज आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र देहरादून और उत्तरकाशी के जिला दण्डाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के साथ वीडियो काॅन्फ्रेंस के माध्यम से व्यय निगरानी के संबंध में बैठक की। इस दौरान पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी भी उनके साथ मौजूद रहे।  इस दौरान चैपाल, रोहडू, जुब्बल, पुरोला के सहायक रिटर्निंग अधिकारी व उप पुलिस अधीक्षक भी   ऑनलाइन  जुड़े रहे।
अनुपम कश्यप ने बताया कि जिला शिमला के पुलिस बैरियर चैपाल के फैडिज पुल और रूहाना तथा जुब्बल-कोटखाई के कुडू में जिन स्थानों पर सीसीटीवी नहीं है वहां एक सप्ताह के भीतर सीसीटीवी स्थापित कर दिए जाएंगे। इसके अतिरिक्त इन सीमा क्षेत्रों मंे पुलिस गस्त को बढ़ाया जाएगा ताकि नशा व शराब तस्करी पर पूर्णतः रोक लगाई जा सके। इसी प्रकार हिस्ट्री शीटर की सूची दोनों ओर से साझा की जाएगी। उन्होंने कहा कि उद्घोषित अपराधियों पर कड़ी निगरानी रखने के लिए उनकी सूची भी साझा की जाएगी। उन्होंने कहा कि दोनों राज्यों की स्टेटिक सर्विलेंस टीम आपस में समन्वय स्थापित करेगी।जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिला में हथियारों को जमा करवाने का अभियान चलाया जा रहा है तथा सीमावर्ती क्षेत्रों मंे इस अभियान का सौ प्रतिशत क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा रहा है। इसी प्रकार इन क्षेत्रों में संदिग्ध नकद लेनदेन की संभावना भी रहती है, जिसको रोकने के लिए बेहतर समन्वय के साथ कार्य करना होगा। इस कार्य के लिए इन क्षेत्रों में पुलिस गस्त को बढ़ाना होगा।पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी ने संबंधित उप-मण्डल पुलिस अधिकारियों को बेहतर समन्वय के साथ कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि उद्घोषित अपराधियों और हिस्ट्रीशीटर की सूचियां साझा करने के बेहतर परिणाम देखने को मिलेंगे। उन्होंने कहा कि सभी मिलजुल कर कार्य करेंगे तोे स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न करवाने के उद्देश्य को हासिल किया जा सकेगा। इस दौरान जिला दण्डाधिकारी उत्तरकाशी ने बताया कि चुनाव से संबंधित सभी तैयारियां वहां भी चल रही है। उन्होंने बताया कि शराब के दाम में हिमाचल और उत्तरकाशी में भारी अंतर है, जिस कारण इसकी तस्करी के मामले देखने को मिलते रहते है।
पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार सभी तैयारियां करवाई जा रही है। इस संबंध में दोनों राज्यों के पुलिस महानिरीक्षक स्तर की बैठक आयोजित की जा चुकी है। इसके अतिरिक्त हथियारों की जमाबंदी भी जारी है। देहरादून से जुड़े अधिकारी ने बताया कि वहां भी सभी तैयारियां चल रही है और साथ लगते क्षेत्रों के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर बेहतर कार्य किया जाएगा। इस दौरान अतिरिक्त उपायुक्त शिमला अभिषेक वर्मा, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी (कानून एवं व्यवस्था) अजीत भारद्वाज, तहसीलदार निर्वाचन राजेन्द्र शर्मा सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।