मान बिल्कुल फेल, सुना सकते हैं सिर्फ चुटकुले
शिमला, 18 फरवरी। केंद्रीय रेलवे व खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा है कि केंद्र सरकार रेलवे विस्तार में हिमाचल का नुकसान नहीं होने देगी। रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार ने रेलवे में हिमाचल का हिस्सा देने से भले ही इनकार कर दिया हो लेकिन केंद्र सरकार इसका भी हल निकालेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा के लिए देश और राज्य पहले हैं जबकि कांग्रेस के लिए उसके व्यक्तिगत सर्वोपरि है। रवनीत सिंह बिट्टू आज शिमला में एक पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। केंद्रीय राज्य मंत्री ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को सलाह दी कि वह हिमाचल में रेलवे विस्तार के मामले में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर से बात करें। उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर रेलवे विस्तार के मामले में केंद्र को जो भी सलाह अथवा सुझाव देंगे उसे पूरी तरह से माना जाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार अपने दायित्व से पीछे नहीं हटने वाली, जैसे की हिमाचल की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार हट रही है। रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा कि हिमाचल प्रदेश को वर्ष 2025-26 में रेलवे विस्तार के लिए 2716 करोड रुपए केंद्रीय बजट में मिले हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल में रेलवे के 255 किलोमीटर ट्रैक के 13168 करोड़ रुपए की परियोजनाएं निर्माणाधीन है। इनमें भानुपल्ली-बिलासपुर रेल लाइन और चंडीगढ़ बद्दी रेल लाइन भी शामिल है। उन्होंने कहा कि भानुपल्ली-बिलासपुर रेल लाइन के निर्माण में हिमाचल सरकार को केवल 660 करोड़ रुपए ही देना है। यह पैसा सरकार को कॉस्ट शेयरिंग के रूप में देना है और इसके लिए रेलवे लाइन के निर्माण से पहले बाकायदा हिमाचल और रेलवे के बीच एमओयू हस्ताक्षरित हुआ है। बिट्टू ने यह भी कहा कि शिमला-कालका विश्व धरोहर रेल लाइन पर अगले 6 महीने में विश्व स्तरीय रेलवे सुविधा आरंभ हो जाएगी। उन्होंने कहा कि रेलवे के विस्तार में हिमाचल में कोई कमी नहीं रहेगी। रवनीत सिंह बिट्टू ने एक सवाल के जवाब में कहा कि पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान बिल्कुल फेल हो चुके हैं। वह सिर्फ चुटकुले और शे-र सुना सकते हैं बाकी कुछ नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि पंजाब के युवा इसलिए विदेश भाग रहे हैं क्योंकि पंजाब में आप सरकार उन्हें रोजगार देने में विफल रही है।