शिमला, 24 जून। हिमाचल प्रदेश में मंद पड़ा मॉनसून फिर से रफ्तार पकड़ता नजर आ रहा है। प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में आज दोपहर के समय झमाझम बारिश हुई। इससे गर्मी का प्रकोप झेल रहे मैदानी इलाकों में मौसम सुहावना हो गया है। राजधानी शिमला में सुबह के समय आसमान साफ था और धूप खिली हुई थी। लेकिन दोपहर के समय मौसम का मिजाज अचानक बदल गया और आसमान घनघोर बादलों से घिर गया। इस दौरान अंधड़ व गरज के साथ बारिश हुई। वहीं कहीं-कहीं ओले भी गिरे। तेज बारिश की वजह से कई जगह बिजली भी गुल हो गई। हालांकि बारिश का दौर 20-25 मिनट चलने के बाद मौसम साफ हो गया। मौसम विभाग के मुताबिक शिमला में 7 मिलीमीटर बारिश हुई है। इसके अलावा उना में 14, बिलासपुर में 10, डल्हौजी में 9, सुंदरनगर व धर्मशाला में 5-5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
बारिश के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई। शिमला में आज अधिकतम तापमान 25.7 डिग्री, सुंदरनगर में 29.4, भुंतर में 28.2, धर्मशाला में 29.4, उना में 34.2, नाहन में 29.8, केलंग में 13.2, पालमपुर में 24.3, सोलन में 28.5, मनाली में 20.6, कांगड़ा में 30.3, मंडी में 28.2, बिलासपुर में 29.5, हमीरपुर में 28, चंबा में 30.4, डल्हौजी में 17.9 और कुफरी में 18.7 डिग्री सेल्सियस रहा।
वहीं शिमला में न्यूनतम तापमान 17.1 डिग्री, सुंदरनगर में 20.1, भूंतर में 17.4, कल्पा में 10.1, धर्मशाला में 18, उना में 26.8, नाहन में 24, केलंग में 8.6, पालमपुर में 19.5, सोलन में 19.3, मनाली में 12.4, कांगड़ा में 23.2, मंडी में 19, बिलासपुर में 25, हमीरपुर में 25.6, चंबा में 20.1, डल्हौजी में 12.3, कुफरी में 13.6, जुब्बड़हट्टी में 20.6, पांवटा साहिब में 28, कसौली में 19.3 और नारकंडा में 9.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में मानसून अब सक्रिय हो गया। इस वजह से बारिश की स्थिति बनी हुई है। अगले चैबीस घंटों के दौरान मैदानों व मध्यपर्वतीय इलाकों में खराब मौसम का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मैदानी व उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में 27 जून को मौसम के साफ होने की संभावना है। जबकि मध्यपर्वतीय क्षेत्रों में 30 जून तक बारिश होने के आसार हैं।