सराज में हमने ऐतिहासिक विकास किया है -:- जयराम ठाकुर

सराज में हमने ऐतिहासिक विकास किया है -:- जयराम ठाकुर

सही मायने में जो सुविधाएं सराज को मिलनी चाहिए थी वहीं 5 वर्षों में हर संभव प्रयास किया है

गोहर 29 सितंबर -:-सिराज विधानसभा क्षेत्र आज एक आदर्श विधानसभा क्षेत्र के नाम से जाना जाएगा। सराज विधानसभा क्षेत्र में गत 5 वर्षों में हमें ऐतिहासिक विकास कार्य किए हैं जो सुविधाएं सराज के लोगों को मिलनी चाहिए थी हमने हर संभव प्रयत्न की है लोगों को सुविधाएं उपलब्ध हो। यह बात सिराज विधानसभा क्षेत्र के जंजैहली में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कही। जंजैहली पहुंचने पर नवरात्रों के चलते मुख्यमंत्री ठाकुर जयराम और केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी ने कन्याओं की पूजा कर कार्यक्रम का आगाज किया इस अवसर पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने लगभग 29 करोड रुपए के 14 शिलान्यास व उद्घाटन कर जंजैहली में सराज की जनता को समर्पित करती हो जयराम ठाकुर ने कहा मेरा सौभाग्य है कि मुझे आप लोगों की सेवा का मौका मिला है। हमने सराज को शिखर की ओर ले जाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी मगर विकास निरंतर प्रतिक्रिया है जो कभी खत्म नहीं होती निरंतर चलती रहती है ।आज हमने 6 करोड की लागत से बनकर तैयार हुआ जंजैहली में इंडोर स्टेडियम जो यहां की जनता के लिए सपने की तरह है वह पूरा हुआ है का लोकार्पण किया है वहीं स्वास्थ्य सुविधाओं में अभूतपूर्व विकास हुआ है ₹11 करोड़ की लागत से सामुदायिक स्वास्थ्य भवन जंजैहली का भवन तैयार हुआ है उसका लोकार्पण किया गया है। ठाकुर जयराम ने बताया पर्यटन की दृष्टि से जंजैहली का नाम प्रदेश ही नहीं देश ही नहीं विदेशों में भी चमक रहा है। हाल ही में हमने 25 करोड की लागत से तैयार टूरिज्म भवन को क्लब महिंद्रा के से टाईअप करके एक बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल की है। वहीं पर जंजैहली में लोगों के रहने के लिए आईपीएच का विश्राम गृह का लोकार्पण किया। लोक निर्माण विभाग का विश्राम गृह जो लगभग सवा चार करोड़ की लागत से तैयार हूं है का भी लोकार्पण किया ।जंजैहली में वाइल्डलाइफ मंडल कार्यालय का शुभारंभ किया वहीं लोक निर्माण वृत्त कार्यालय का विधिवत शुभारंभ किया गया। शैटाधार में लगभग डेढ करोड रुपए की लागत से बनने वाले नेचर पार्क का शिलान्यास किया गया इस तरह से सराज क्षेत्र के लिए हमने जितना संभव हो सका विकास की दृष्टि में सराज को शिखर पर पहुंचाने का निरंतर प्रयत्न किया है । इस अवसर पर स्थानीय जनता ने भी जयराम और केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी को सर आंखों पर बिठाया और उनकी खूब खातिरदारी की। स्थानीय लोगों व नारी शक्ति ने केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी को तलवार भेंट की तो जयराम ठाकुर को बुर्ज देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर स्थानीय नेतागण महिला मंडल स्थानीय प्रशासन डीसी मंडी एसपी मंडी एसडीएम सराज चीफ इंजीनियर लोक निर्माण विभाग सराज सहित पूरा सरकारी अमला उपस्थित रहा