राज्य में भारी से बहुत भारी वर्षा का ऑरेंज अलर्ट जारी
शिमला, 17 जुलाई। हिमाचल प्रदेश पर एक बार फिर आसमानी आफत का खतरा मंडरा रहा है। मौसम विभाग ने राज्य में 18 से 20 जुलाई तक भारी से बहुत भारी वर्षा का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमानों में कहा गया है कि इस दौरान राज्य के मैदानी और मध्यम ऊंचाई वाले अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत अधिक वर्षा होने, अंधड़ चलने और आसमानी बिजली गिरने की संभावना है। विभाग ने राज्य के अधिक ऊंचाई वाले और जनजातीय क्षेत्रों में भी 19 जुलाई को भारी से बहुत भारी वर्षा का यलो अलर्ट जारी किया है। विभाग ने एडवाइजरी जारी कर कहा है कि इस दौरान जमीन धंसने और भूस्खलन जैसी घटनाएं हो सकती हैं। इसलिए लोगों को काफी एहतियात बरतना चाहिए।
इस बीच मौसम विभाग द्वारा जारी भारी से बहुत भारी वर्षा के पूर्वानुमानों के दृष्टिगत प्रदेश सरकार ने सभी जिला उपायुक्तों को अलर्ट रहने और किसी भी प्रकार के आपदा से निपटने के लिए सभी प्रबंध करने को कहा है ताकि आपात स्थिति में तुरंत राहत व बचाव कार्य शुरू किए जा सकें। मंडी, कुल्लू, कांगड़ा और चंबा जिला उपायुक्तों ने स्थानीय लोगों और पर्यटकों को नदी, नालों से दूर रहने को भी कहा है ताकि किसी भी अनहोनी से बचा जा सके।
उधर कुल्लू जिला प्रशासन ने एक बार फिर रिवर राफ्टिंग, पैरा ग्लाइडिंग और रीवर क्रॉसिंग पर दो महीने तक पूर्ण प्रतिबंध की बात दोहराई है। उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने कहा कि जिले में जिप, लाईनिंग तथा अन्य गतिविधियां पूर्व की भांति जारी रहेंगी। उन्होंने कहा कि बरसात के दौरान नदी नाले उफान पर हैं और वातावरण में भी धुंध छाए रहने के कारण नदियों अथवा इनके ऊपर या हवा में की जाने वाली साहसिक गतिविधियां असुरक्षित हैं।
इस बीच आज सिरमौर और मंडी जिला के कुछ स्थानों पर मॉनसून की वर्षा हुई जबकि अन्य स्थानों पर दिन भर हल्के बादल छाए रहे जिससे राज्य में लोगों को जोरदार उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है।