हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव और 6 विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान आज 62 प्रत्याशियों के राजनीतिक भविष्य का होगा फैसला
प्रतयाशी घर-घर जाकर अपनी जीत पक्की करने में व्यस्त
शिमला, 31मई। हिमाचल में चार लोकसभा और विधानसभा की छह सीटों पर कल एक जून को मतदान होगा। निर्वाचन विभाग ने स्वतंत्र व निष्पक्ष चुना के लिए सभी प्रबंध पूरे कर लिए हैं और सभी मतदान पार्टियां आज अपने अपने गंतव्य पर पहुंच गई हैं। इस बीच चुनाव लड़ रहे सभी प्रत्याशी घर-घर जाकर अपनी जीत पक्की करने में जुटे हुए हैं जबकि हिमाचल आए राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारक प्रदेश से बाहर चले गए हैं। हिमाचल प्रदेश में चार संसदीय सीटों और विधानसभा की छह सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव में 62 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला है। इसमें प्रदेश की चार संसदीय सीटों पर 37 उम्मीदवारों के बीच चुनावी जंग है जबकि विधानसभा की 6 सीटों पर होने वाले उपचुनाव में 25 प्रत्याशी अपना राजनीतिक भाग्य आजमा रहे हैं। कांगड़ा संसदीय सीट पर 10 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। हमीरपुर संसदीय क्षेत्र 12 उम्मीदवारों के बीच चुनावी रण है। मंडी संसदीय सीट पर 10 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। शिमला संसदीय क्षेत्र में सबसे कम 5 प्रत्याशियों के बीच में चुनावी मुकाबला है। हिमाचल में स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न करवाने लिए प्रदेशभर में धारा 144 लागू हो है। इसके तहत एक स्थान पर 5 से ज्यादा लोग इकट्ठे नहीं हो सकेंगे। इसकी इजाजत केवल मतदान केंद्र के 100 मीटर के दायरे में ही होगी, वह भी केवल वोटिंग के लिए लाइनों में खड़े लोगों और कानून एवं व्यवस्था में तैनात कर्मियों को होगी। मतदान की प्रक्रिया को सुचारू रूप से निपटाने के लिए 55 हजार के करीब अधिकारी और कर्मचारी अपनी सेवाएं दे रहे हैं। प्रदेश में कुल 5711969 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग के अनुसार राज्य में कुल 5645579 सामान्य मतदाता हैं, जिनमें 2848326 पुरुष, 2797218 महिलाएं और 35 ट्रांसजेंडर मतदाताओं के अलावा 66390 सर्विस मतदाता भी शामिल हैं। वर्तमान में प्रदेश भर में 1254 शतायु मतदाता हैं और 60835 मतदाता ऐसे हैं, जो 85 वर्ष की आयु से अधिक हैं। प्रदेश में वीरवार शाम 6 बजे से ड्राई डे शुरू हो गया है। ऐसे में अब 1 जून को मतदान खत्म होने तक शराब के ठेके बंद रहेंगे। इसी तरह से होटल रेस्टोरेंट और ढाबों में भी शराब और बीयर नहीं परोसी जा सकेगी। प्रदेश के मतगणना के दिन 4 जून को भी शराब के ठेके बंद रहेंगे। बॉक्स बड़ा भंगाल सबसे दुर्गम मतदान केंद्र बैजनाथ निर्वाचन क्षेत्र में स्थित अति दुर्गम क्षेत्र बड़ा भंगाल के लिए 29 मई को पोलिंग पार्टी रवाना हुई थी। ये मतदान केंद्र प्रदेश के दुर्गम क्षेत्रों में स्थित है। यहां तक पहुंचने के लिए मतदान कर्मियों को सड़क मार्ग से 3 दिन लगते हैं। इस मतदान केंद्र में मतदाताओं की संख्या 65 है। प्रदेश के 6608 मतदान केंद्रों के लिए 6608 पोलिंग पार्टियां शुक्रवार को रवाना हुई। राज्य के दूरदराज के क्षेत्रों में स्थित मतदान केंद्रों के लिए 1383 पोलिंग पार्टियां वीरवार को रवाना हो गई थी। हिमाचल में मतदान केंद्रों की कुल संख्या 7,992 है। इसमें 608 मतदान केंद्र उन छह विधानसभा क्षेत्रों में स्थित हैं, जहां पर 6 सीटों के लिए उपचुनाव हो रहे हैं। बॉक्स 41,252 मतदाताओं ने डाले वोट हिमाचल में चारों संसदीय क्षेत्रों में 12डी प्रपत्रों के माध्यम से प्राप्त कुल 44,562 आवेदनों में से 41,252 मतदाता अपना वोट डाल चुके हैं। 6 विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनावों के लिए 12डी प्रपत्रों के माध्यम से कुल 3651 आवेदनों में से 3400 से अधिक डाक मतपत्र विभाग को प्राप्त हुए हैं। चारों संसदीय क्षेत्रों में 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के कुल 31,122 मतदाताओं ने प्रपत्र 12डी के माध्यम से आवेदन किया था, जिनमें से लगभग 30000 मतदाताओं ने घर से अपना वोट डाला है। इसी प्रकार दिव्यांग वोटरों से प्रपत्र 12डी के माध्यम से 11,007 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिसमें से लगभग 11000 ने डाक मतपत्र से अपना वोट डाला है। इसके अलावा मतदान के दिन 2433 अनिवार्य सेवाओं पर तैनात कर्मियों में से 1500 से अधिक ने अपने गृह विधानसभा क्षेत्र में स्थापित पोस्टल वोटिंग सेंटर में अपना वोट डाला है। छह विधानसभा क्षेत्रों में 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के कुल 2747 मतदाताओं ने प्रपत्र 12डी के माध्यम से आवेदन किया था, जिनमें से लगभग 2600 मतदाताओं ने डाक मतपत्र के माध्यम से वोट किया है। इसी प्रकार दिव्यांगजन मतदाताओं से प्रपत्र 12डी के माध्यम से 820 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिसमें से लगभग 800 ने डाक मतपत्र के माध्यम से अपना वोट डाला। मतदान दिवस के दिन 84 अनिवार्य सेवाओं पर तैनात कर्मियों में से लगभग 40 ने अपने गृह विधानसभा क्षेत्र में स्थापित पीवीसी में अपना वोट डाला है।