घर पर ही मिलेगी मताधिकार की सुविधा

शिमला, 28 सितंबर। हिमाचल प्रदेश में 30 अक्तूबर को होने वाले एक लोकसभा और तीन विधानसभा उपचुनावों में 80 साल से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगों को इस बार घर पर ही सेना की तर्ज पर मताधिकार की सुविधा मिलेगी। राज्य चुनाव विभाग ने ऐसे लोगों को सेना की तर्ज पर पोस्टल बैलेट उपलब्ध करवाने का निर्णय लिया है जो मतदान करने के लिए मतदान केंद्रों तक नहीं जा सकते। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सी. पाल रासू ने आज शिमला में एक पत्रकार वार्ता में कहा कि चुनाव विभाग ने उपचुनावों के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं और कोरोना को देखते हुए खासे प्रबंध किए जा रहे हैं। उपचुनाव के दौरान चुनाव प्रचार में आने वाले स्टार प्रचारकों की संख्या को 40 से कम करके 20 किया गया है। प्रचार के दौरान इंडोर में 200 से ज्यादा लोग एक साथ एकत्र नहीं हो सकेंगे। डोर-टू-डोर चुनाव प्रचार के लिए उम्मीदवा के साथ केवल पांच लोग ही जा सकेंगे। चुनाव प्रचार में एक साथ पांच से अधिक वाहनों को ले जाने की अनुमति नहीं होगी।

मंडी लोकसभा क्षेत्र में कुल मतदाता 1299563, फतेहपुर विधानसभा में -87201, अर्की विधानसभा क्षेत्र में -92555 जबकि जुब्बल कोटखाई विधानसभा क्षेत्र में 70939 मतदाता हैं। हिमाचल में कुल मतदाता 54 लाख के क़रीब हैं। उपचुनाव के लिए मंडी में 2113 मतदान केंद्र स्थापित किए जाएंगे। 252 सहायक मतदान केन्द्र, 118 शहरी मतदान केंद्र, ग्रामीण में 1995 मतदान केंद्र स्थापित किए जाएंगे। फतेहपुर में 111 मतदान केन्द्र, 30 सहायक मतदान केंद्र जबकि इतने ही ग्रामीण मतदान केन्द्र स्थापित किए जाएंगे। अर्की में 132 मतदान केंद्र, 8 सहायक मतदान केन्द्र, 125 ग्रामीण मतदान केंद्र, 3 शहरी मतदान केन्द्र, जबकि 20 ग्रामीण सहायक मतदान केन्द्र बनाएं जाएंगे। जुब्बल कोटखाई में 128 मतदान केंद्र, 8 सहायक केंद्र, 3 शहरी मतदान केंद्र, 125 ग्रामीण मतदान केंद्र व 8 ग्रामीण सहायक मतदान केन्द्र बनाएं जाएंगे।