शिमला, 27 जुलाई। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने आज स्वां वुमन फेडरेशन के बढ़ेडा स्थित मसाला प्रसंस्करण संयंत्र का निरीक्षण किया। वीरेंद्र कंवर ने इस मौके पर कहा कि स्वां वुमन फेडरेशन जिला ऊना में महिला सशक्तिकरण की दिशा में बेहतर कार्य कर रही है। न सिर्फ मसाला के माध्यम से गांवों की महिलाओं की आय में बढ़ौतरी हो रही है, बल्कि माइक्रो फाइनेंस कर उनकी आवश्यकताओं को भी पूरा किया जा रहा है, जिससे महिलाएं आत्म सम्मान व आत्म विश्वास के साथ समाज में खड़ी हो सकें। कंवर ने कहा कि प्रदेश सरकार राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत स्वयं सहायता समूह बनाती है, ताकि वह स्वावलंबी बन सकें। उन्होंने स्वां वुमन फेडरेशन के प्रबंधकों को बधाई दी तथा भविष्य के लिए शुभकामनाएं व्यक्त की।
इस अवसर पर स्वां सोसाइटी के सीईओ आर के डोगरा ने ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर तथा प्रो. राम कुमार को मसाला प्रसंस्करण संयंत्र की कार्यप्रणाली के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान फेडरेशन के सलाहकार राजेश शर्मा भी उपस्थित रहे।