तीन माह के भतीर वाटर स्पोर्टस व पैराग्लाडिंग के नियम स्वीकृत करवाएं : वीरेंद्र कंवर

तीन माह के भतीर वाटर स्पोर्टस व पैराग्लाडिंग के नियम स्वीकृत करवाएं : वीरेंद्र कंवर

शिमला, 17 अगस्त। हिमाचल प्रदेश के ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि कुटलैहड़ विधानसभा में कई धार्मिक स्थानों, गोविंद सागर, सुंदर पहाड़ों व सड़कों को पर्यटन की दृष्टि से उभार आ जा रहा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र को पर्यटन की दृष्टिगत से विकसित करने के लिए विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत इस क्षेत्र का विकास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में जल क्रीड़ा व पैराग्लाइडिंग करवाने के लिए नियम बनाकर 3 माह के भीतर स्वीकृत करवा लिए गए हैं। जल क्रीड़ाओं के लिए मंजूरी मिलने से युवाओं को रोजगार सृजन करने में सहायक सिद्ध होगी और इससे पर्यटन गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा। कुटलैहड़ क्षेत्र में स्थित गोविंद सागर झील में जल क्रीडाएं तथा साहसिक खेल गतिविधियां जल्द आयोजित करने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि टूरिज्म विभाग द्वारा इको टूरिज्म के तहत साढे़ 14 करोड रुपए की परियोजना स्वीकृत की गई है।

वीरेंद्र कंवर ने कहा कि होम स्टे का प्रशिक्षण ले रहे बच्चे जिनके पास दो या तीन कमरे व शौचालय हो वे पर्यटन विभाग से पंजीकृत करवाकर होमस्टे बना सकते हैं। इससे उनकी कमाई भी होगी और रोजगार भी मिलेगा।  इस मौके पर उन्होंने होम स्टे पर्यटन प्रशिक्षण ले रहे युवओं को प्रमाण पत्र भी बांटे।