देवभूमि हिमाचल की आत्मा में सदैव जीवित रहेंगे वीरभद्र सिंह : मुकेश अग्निहोत्री

शिमला, 17 जुलाई। नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश के आधुनिक निर्माता वीरभद्र सिंह देवभूमि की आत्मा में सदैव जीवित रहेंगे और प्रदेश की जनता के दिलों से कभी भी वीरभद्र सिंह निकल नहीं सकते हैं। उनके आचरण, उनकी प्रेरणा, उनके किस्से उनकी बातें हम सबको सदैव नई ऊर्जा व नया उत्साह भर हिमाचल के लिए काम करने की प्रेरणा देते रहेंगे।

वीरभद्र सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए भावुक मन से मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि आंखें नम हैं और मन में एक खालीपन है, वीरभद्र सिंह ने उंगली पकड़कर राजनीति के सफर में हमें आगे बढ़ाया और सफलता की मंजिल भी पार करवाई। उन्होंने कहा कि वीरभद्र सिंह के प्रति हम सदैव ऋणि रहेंगे और उन्हें सदैव हिमाचल की आत्मा में जिंदा व अमर रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि वीरभद्र सिंह के रूप में मानवता के मसीहा के युग का अंत हुआ है ,क्योंकि वीरभद्र सिंह ने आम आदमी की चिंता की और हर वर्ग के कल्याण के लिए काम किया।

उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ने वीरभद्र सिंह को राजा से महामानव बना करके स्वर्ग में भेजा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ने उन्हें जो सम्मान दिया है वह वीरभद्र सिंह की कार्यशैली का सम्मान है और इससे पता चलता है कि वीरभद्र सिंह हर घर में, हर दिल में बसते हैं। उन्होंने कहा कि हमारा भी प्रयास रहेगा कि उनकी यादों को संजोकर आगे बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि वीरभद्र सिंह के जाने से जो खालीपन राजनीति में आया है, प्रशासनिक हुआ है, इतिहास में हुआ है वह इतिहास में याद किया तो जाएगा लेकिन उसे भरना मुश्किल है।