हिमाचल विधानसभा में गूंजा पन्नू की धमकी का मामला

मंत्रियों, विधायकों और सांसदों की सुरक्षा की होगी नए सिरे से समीक्षा

शिमला, 3 अगस्त। खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू द्वारा प्री-रिकॉर्डेड मैसेज के माध्यम से धमकी देने का मामला आज हिमाचल प्रदेश विधानसभा में गूंजा। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इस मुद्दे पर सदन में विशेष वक्तव्य के माध्यम से राज्य के मंत्रियों, नेता प्रतिपक्ष, सांसदों और विधायकों की सुरक्षा की नए सिरे से समीक्षा करने और उन्हें मौजूदा हालात के अनुसार सुरक्षा प्रदान करने का ऐलान किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह काम इसी सप्ताह पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने प्रदेशवासियों से 15 अगस्त को अपने-अपने घरों पर तिरंगा फहराने की भी अपील की।

मुख्यमंत्री ने फोन पर आ रही पन्नू की धमकियों के बाद प्रदेशवासियों और विपक्ष द्वारा एकजुटता दिखाए जाने के लिए उनका आभार जताया। जयराम ठाकुर ने कहा कि हम सब एकजुट हैं और कुछ असामाजिक तत्वों को फोन कॉल के माध्यम से प्रदेश में डर का माहौल पैदा करने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार सुरक्षा की दृष्टि से हरसंभव कदम उठाने के लिए काम कर रही है।

जयराम ठाकुर ने कहा कि इन धमकियों के दृष्टिगत मुख्यमंत्री, राज्यपाल, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और अन्य माननीय व्यक्तियों की सुरक्षा 30 जुलाई से ही बढ़ा दी गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश पुलिस महानिदेशक इस मामले में राष्ट्रीय सुरक्षा और गुप्तचर एजेंसियों के संपर्क में हैं तथा इस मामले में भारत सरकार से भी मदद ली जा रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मामले में प्रदेश पुलिस ने संज्ञान लिया है और 31 जुलाई को साइबर क्राइम पुलिस थाना शिमला में मुकदमा दर्ज किया गया है और इसकी सूचना निदेशक आईबी, सचिव रॉ और अन्य संबंधित एजेंसियों को भी दी गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी प्रवेश द्वारों पर जांच बढ़ाई गई है तथा सीमांत जिलों के पुलिस अधीक्षकों को पड़ोसी राज्यों के पुलिस अधिकारियों के साथ समन्वय बैठकें आयोजित करने को कहा गया है।

जयराम ठाकुर ने कहा कि आगामी 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि बिलासपुर जिले के आनंदपुर साहिब-श्री नयनादेवी मार्ग पर टोबा में मील पत्थर पर खालिस्तान जिंदाबाद व पंजाब रेफ्रेंडम-2021 गुरुमुखी भाषा में लिखा पाया गया था।

कांग्रेस विधायक भी शामिल होंगे 15 अगस्त के समारोह में : अग्निहोत्री

नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि 15 अगस्त को प्रदेश के मंत्री जहां-जहां झंडा फहराएंगे, कांग्रेस विधायक और नेता इस समारोह में हिस्सा लेंगे। उन्होंने फोन पर 15 अगस्त को झंडा न फहराने देने के लिए मुख्यमंत्री को मिल रही धमकियों की निंदा की और कहा कि तिरंगे को कोई झुका नहीं सकता। उन्होंने कहा कि सरकार को ऐसे लोगों को विदेशों से लाकर देश में सजा देनी चाहिए। अग्निहोत्री ने कहा कि कोई भी ताकत हिमाचल जैसे शांतिप्रिय प्रदेश में सांप्रदायिक माहौल नहीं बिगाड़ सकती।