दो किराना दुकानों और डिपो के स्टोर से लाखों रुपये का सामान उड़ा ले गए शातिर
February 8, 2022 कुल्लू
प्रदेश के जिला कुल्लू में चोरी की वारदात सामने आई है। जहां चोरों ने तीन दुकानों के ताले तोड़कर लाखों रुपए के सामान पर हाथ साफ कर लिया। एक ही रात में चोरों ने दो किराना दुकानों और डिपो के स्टोर में सेंधमारी कर चोरी की इस वारदात को अंजाम दिया है। वहीं पुलिस इस मामले की गहनता से जांच पड़ताल में जुट गई है तथा सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। जानकारी अनुसार एक ही रात में शातिरों ने दोहरानाला में स्थित दो किराना दुकानों और डिपो के स्टोर में सेंध मारी कर डाली। चोर राशन डिपो के स्टोर से आठ बोरी चावल और एक चीनी की बोरी ले गए। इसके अलावा किराना की दुकानों से चोर प्रिंटर, कैमरा डीएसएलआर, वीडियो स्कैनर, सात बोरी चावल, तीन छोटी थैलियां चावल, सात सिलेंडर, राशन, तेल, आटा, सिगरेट, गुड़, बिस्कुट और 30 हजार रुपये की नकदी दोनों दुकानों से ले उड़े। उधर, मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया कि विशाल निवासी शपाका, अमरचंद निवारी शरनागे की किराना और मानदास निवासी बाखली के डिपो स्टोर से चोरी हुई है जिसकी शिकायत उन्हें मिली है। बताया कि पुलिस मामले की जाँच कर रही है।