शातिर ने घर में घुसकर चोरी की वारदात को दिया अंजाम
APR 14, 2022 हमीरपुर
हमीरपुर से सटे कृष्णानगर में एक शातिर घर में घुसकर हजारों की नकदी सहित दो सोने की चूड़ियों पर हाथ साफ कर गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार डॉ. निधि डोगरा जब घर पहुँची तो उन्होंने ऊपरी मंजिल के कमरे में जाकर देखा तो एक युवक वहां पर बैठा हुआ था। जब उन्होंने युवक से पूछताछ की तो उसने किराए का कमरा देखने की बात कही।युवक ने कहा कि वह गलती से कमरे के अंदर आ गया था, उसे लगा था कि यहां पर घर के मालिक होंगे। उसके बाद वह माफी मांग कर वहां से चला गया। जब निधि डोगरा ने अपने कमरे में सामान को जांचा, तब उसे पता चला कि कमरे के अंदर से सोने की दो चूड़ियां और 7 हजार के लगभग नकदी गायब है। जिसके बाद उन्होंने सदर थाना हमीरपुर में शिकायत दर्ज करवाई।