शातिरों ने मंदिर में लगाई सेंध, नकदी सहित आभूषण…

शातिरों ने मंदिर में लगाई सेंध, नकदी सहित आभूषण…

December 24, 2021  मंडी
बल्ह क्षेत्र के सत श्री देव बाला कामेश्वर मंदिर में शातिरों ने सेंधमारी कर डाली। इस दौरान शातिर मंदिर के दानपात्र में रखी नकदी सहित कीमती सामान उड़ा ले गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार शातिरों ने सत श्री देव बाला कामेश्वर मंदिर का ताला तोड़ डाला और वह अंदर घुस गए। इस दौरान शातिरों ने मंदिर के दानपात्र का ताला तोड़ा और उसमें से नकदी उड़ा ली। इतना ही नहीं शातिर मंदिर से आभूषण, चांदी के सिक्के, चांदी की थाली, लोटा और गिलास भी ले उड़े। वहीँ, सत श्री देव बाला कामेश्वर मंदिर कमेटी के मुख्य सलाहकार हेम सिंह वालिया जब सुबह मंदिर पहुंचे तो उसके पैरों तले से जमीन खिसक गई। उन्होंने देखा कि मंदिर का ताला टूटा हुआ था तथा मंदिर के अंदर से लाखों रुपए का कीमती सामान गायब था। जिसके बाद इस बाबत सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की।