शातिरों ने अपनाया नया हथकंडा, इस तरह दिया चोरी को अंजाम
November 23, 2021 सोलन
शातिरो द्वारा एक व्यक्ति के साथ लूटपात का मामला सामने आया है। बता दें कि शातिरों ने बड़ी चालाकी से जिला सोलन के एक नेपाली मूल के व्यक्ति को जूस में नशीला पदार्थ डालकर उसे पिलाया और उसके पास से 80000 रूपए लेकर फरार हो गए। जब व्यक्ति को होश आया तो उसने सारी आपबीती पुलिस को बता दी। व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि उसका नाम भूपेंद्र है और वह फागू से वापिस अपने गांव नेपाल जा रहा था। इसी दौरान शिमला बस स्टैंड पर वह जैसे ही पहुंचा तो वहां उसे 2 लोग मिले। यह दोनों लोग उसके साथ बात करने लगे और इसी दौरान उन्होंने उसे नशीला पदार्थ पिलाया। उसको पीते ही वह बेहोश हो गया। जब उसे होश आया तो उसने अपने आसपास देखा तो वह क्षेत्रीय अस्पताल में था। जो व्यक्ति उसे अस्पताल लेकर आया था उसने तुरंत इस बारे में पुलिस को सूचित किया।
पुलिस को व्यक्ति ने बताया कि उसके पास तकरीबन 80000 रूपये नकद कैश और पासपोर्ट था,जो गायब हो चुका है। वहीं पुलिस ने व्यक्ति की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।