शिमला में ट्रैफिक के साथ-साथ महिलाओं को जल्द सुरक्षा उपलब्ध कराएंगी स्कूटी सवार महिला पुलिस
शिमला, 3 जुलाई। हिमाचल प्रदेश की राजधानी व पर्यटक नगरी शिमला में महिला पुलिस अब शहर की यातायात को व्यवस्थित करने के साथ-साथ मुसीबत में फंसी महिलाओं को तुरंत ही सुरक्षा भी उपलब्ध करवाएगी। इसके लिए शिमला जिला पुलिस ने आज से वीरांगना ऑन व्हील अभियान शुरू किया है। अभियान की शुरूआत शिमला की महापौर सत्या कौंडल ने स्कूटी सवार महिला पुलिस को हरी झंडी दिखाकर की। शिमला पुलिस में शहर के अलग-अलग छह स्कूटी सवार को तैनात किया है जो मुसीबत में पड़ी महिलाओं को तुरंत ही मौके पर पहुंच कर मदद करेंगी और ट्रैफिक जाम से भी लोगों को छुटकारा दिलाएगी। महापौर सत्या कौंडल ने इस मौके पर कहा कि इससे जहां महिलाएं सुरक्षित महसूस करेंगी वहीं अपराधों में भी कमी आएगी और शहर ज्यादा व्यवस्थित होगा।
जिला पुलिस अधीक्षक मोहित चावला ने इस मौके पर कहा कि शहर के छह थानों में ये स्कूटी सवार महिला पुलिस कर्मी तैनात की गई है। पुलिस की ये वीरांगनाएं शहर में ट्रैफिक व्यवस्था के साथ-साथ कानून व्यवस्था को भी दुरुस्त करने का काम करेंगी। उन्होंने कहा कि शहर की महिलाओं को जल्द सुरक्षा व न्याय देने के मकसद से इस सेवा का शुभारंभ किया गया है। उन्होंने कहा कि शिमला जिला को कुल 20 स्कूटी प्रदेश सरकार की ओर से मिली है और इन्हें जिले के विभिन्न थानों में तैनात किया जा रहा है।