हिमाचल में 15 से 18 वर्ष के किशोरों का टीकाकरण शुरू..
January 3, 2022 शिमला
हिमाचल प्रदेश में आज से 15 से 18 वर्ष के किशोरों का टीकाकरण शुरू हो गया है। सुबह से ही प्रदेश के विभिन्न स्कूलों में वैक्सीनेशन के लिए किशोर पहुंचना शुरू हो गए हैं। वैक्सीन लगवाने के लिए किशोरों में भी इस दौरान खासा उत्साह देखा जा रहा है। वैक्सीनेशन सेंटर स्कूलों में ही स्थापित किए गए हैं जहां पर किशोर पहुंच कर टीकाकरण करवा रहे हैं। कोविड टीकाकरण के लिए पंजीकरण ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों माध्यमों से किया जा रहा है। बता दें कि प्रदेश में 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के नौवीं से 12वीं कक्षा के 3,57,450 विद्यार्थियों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जानी है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के निर्णय के अनुसार इन्हें 2797 राजकीय पाठशालाओं में ये टीके लगाए जा रहे है। शिमला जिला में 84, सोलन 34, बिलासपुर 21, चंबा में 48, हमीरपुर 26, कांगड़ा में 171, किन्नौर में 02, कुल्लू 91, लाहुल स्पीति में 07, मंडी 96, सिरमौर 63, ऊना में 44 सेंटर में वैक्सीन लगाई जा रही है। वहीं अन्य किशोरों को पंचायतों में वैक्सीन लगाई जा रही है।