हिमाचल अनलॉक चरण-3

कोरोना कर्फ्यू की बंदिशों में आज से और रियायतें शुरू

मंदिरों में गूंजे जयकारे, दूसरे राज्यों के लिए दौड़ी 317 बसें

स्नातक कक्षाएं आज से आरंभ, सरकारी कार्यालयों में भी लौटी रौनक

शिमला, 1 जुलाई। हिमाचल प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर के कमजोर पड़ने के बाद राज्य में अनलॉक चरण-3 के तहत कोरोना कर्फ्यू की बंदिशों में आज से और अधिक रियायतें शुरू हो गई हैं। इन रियायतों के शुरू होते ही जहां प्रदेश के धार्मिक स्थलों पर आज से एक बार फिर श्रद्धालुओं का तांता लगना शुरू हो गया है वहीं अब प्रदेश से बाहर आना-जाना भी आसान हो गया है क्योंकि बाहरी राज्यों के लिए हिमाचल से आज से बस सेवा शुरू हो गई है। यही नहीं आज से राज्य में स्नातक स्तर की परीक्षाएं भी आरंभ हो गई हैं तथा सरकारी कार्यालयों में कामकाज शत-प्रतिशत कर्मचारियों के साथ शुरू होने से इन कार्यालयों में फिर से रौनक लौट आई है।

हिमाचल में मंदिरों में आज से फिर से जयकारे गूंजने शुरू हो गए हैं। कोरोना की दूसरी लहर के बाद प्रदेश सरकार ने आज से मंदिरों के कपाट खोलने की अनुमति दे दी है। हालाँकि मंदिरों में फिलहाल सूखा प्रसाद और नारियल ही चढ़ाया जा सकेगा।

आज से ही हिमाचल से बाहरी राज्यों के लिए 317 बसें दौड़ना भी शुरू हो गई है। ये बसें 500 रूटों पर चल रही है और इन्हे 50 प्रतिशत क्षमता के साथ ही चलाया जा रहा है।

इसी के साथ आज से हिमाचल कोरोना की दूसरी लहर के बाद पूरी तरह अनलॉक हो गया है। आज से राज्य में कॉलेज की परीक्षाएं भी आरम्भ हो गई हैं। स्नातक स्तर की परीक्षाओं के लिए शिक्षा विभाग ने विशेष तैयारियां की हैं। परीक्षा केंद्रों में जहां सामाजिक दूरी और साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जा रहा है वहीं सेनेटाइजेशन पर भी विशेष बल दिया गया है। 18 साल के अधिक आयु के विद्यार्थियों को परीक्षा देने के लिए कोरोना वैक्सीन का टीका लगाना अनिवार्य बनाया गया है और ऐसे विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्रों में जाने की अनुमति नहीं है जिन्होंने वैक्सीन का टीका नहीं लगवाया है।

अनलॉक चरण-3 के तहत आज से प्रदेश में सभी सरकारी कार्यालय सौ फीसदी क्षमता के साथ शुरू हो गए हैं। इसके अलावा आज से ही शीतकालीन अवकाश वाले स्कूलों में शिक्षक भी ड्यूटी पर लौट रहे हैं।