हिमाचल में एक महीने बाद आज से फिर फर्राटे भरेंगी बसें

बाजार और मॉल भी खुलेंगे, सायं पांच बजे से सुबह पांच बजे तक कोरोना कर्फ्यू

हिमाचल आने के लिए अब कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट जरूरी नहीं

शिमला, 13 जून। कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बीच हिमाचल में जिन्दगी कल से फिर आसान होने जा रही है। राज्य में लगभग एक महीने बाद कल से बसें एक बार फिर सड़कों पर फर्राटे भरेंगी। यही नहीं कल से ही प्रदेश के सभी बाजार और मॉल सहित अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठान भी पूरी तरह आबाद हो जाएंगे। हालांकि बाजार सुबह नौ बजे से सायं पांच बजे तक ही खुले रहेंगे और सायं पांच बजे से सुबह पांच बजे तक प्रदेश में अगले आदेशों तक कोरोना कर्फ्यू जारी रहेगा।

राज्य में कोरोना संक्रमण के कम होने के चलते जयराम ठाकुर सरकार ने कल 14 जून से प्रदेश में सार्वजनिक परिवहन को फिर से चलाने का निर्णय लिया है। हालांकि फिलहाल राज्य में सभी सरकारी और निजी बसें 50 प्रतिशत क्षमता के साथ ही चलेंगी। यानी तीन वाली सीट पर फिलहाल दो ही लोग बैठ सकेंगे जबकि दो वाली सीट पर एक ही आदमी सफर कर सकेगा। बसों में मास्क पहनना जरूरी होगा। हिमाचल की बसें फिलहाल हिमाचल के भीतर ही चलेंगी। बाहरी राज्यों के लिए बसें चलाने की सरकार ने फिलहाल अनुमति नहीं दी है। राज्य पथ परिवहन निगम फिलहाल एक हजार से अधिक रूटों पर कल से बस सेवा शुरू करेगा और बाद में मांग बढ़ने पर रूटों की संख्या बढ़ाई जाएगी। लगभग एक महीने बाद आरंभ हो रही बस सेवाओं को सुचारू रूप से चलाने के लिए परिवहन निगम के चालक और परिचालकों ने आज से ड्यूटी ज्वाइन कर ली है तथा महीने भर से खड़ी बसों की आज मैकेनिकल जांच की गई ताकि कल से इन्हें आसानी से सड़कों पर दौड़ाई जा सके।

राज्य में शिक्षण संस्थान फिलहाल बंद रहेंगे। हालांकि मेडिकल कॉलेज, डेंटल कॉलेज और आयुर्वेदिक कॉलेज 23 जून से फिर से खुल जाएंगे। शिक्षण संस्थानों को लेकर सरकार ने 11 जून को जारी नए आदेशों में कोई जिक्र नहीं किया है। ऐसे में स्कूल, कॉलेजों से लेकर सभी विश्वविद्यालय तक फिलहाल बंद रहेंगे। कल सुबह छह बजे से हिमाचल आना भी आसान हो जाएगा क्योंकि सरकार ने हिमाचल आने वालों के लिए आरटीपीसीआर टेस्ट रिपोर्ट की शर्त खत्म कर दी है। अब हिमाचल आने के इच्छुक लोगों के लिए सिर्फ ई-पास लेना अनिवार्य होगा और वह अपने वाहनों से आसानी से यहां आ सकेंगे।

सरकारी कार्यालय भी कल से 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुल जाएंगे। प्रदेश सरकार द्वारा जारी आदेशों के अनुसार जिन कार्यालयों में कर्मचारियों की संख्या 75 से अधिक है वही 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे जबकि 75 कर्मचारियों से कम संख्या वाले कार्यालयों में सभी कर्मचारियों को ड्यूटी पर आना होगा। कल से ही राज्य में सभी निजी व टैक्सी वाहनों में क्षमता के अनुसार लोग यात्रा कर सकेंगे।

प्रदेश में फिलहाल सभी सामाजिक शैक्षिक, मनोरंजन, सांस्कृतिक, धार्मिक, राजनीतिक और अन्य गतिविधियों पर अगले आदेशों तक प्रतिबंध रहेगा। हालांकि शादियों और अंतिम संस्कार जैसे कार्यों में 20 लोग एक साथ हिस्सा ले सकेंगे। पर्यटन इकाइयां भी कल से निर्धारित मापदंडों के तहत काम करना आरंभ कर देंगी।