रेलवे ट्रैक पर मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में…
December 6, 2021 ऊना
जिला ऊना के कोटला खुर्द गांव स्थित रेलवे ट्रैक के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई है। वहीं पुलिस को जैसे ही शव मिलने की सूचना मिली, उन्होंने तुरंत रेलवे स्टेशन पहुंच कर शव को कब्जे में लिया और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। जानकारी के अनुसार स्थानीय व्यक्ति जब काम के सिलसिले में रेलवे ट्रैक से होकर जा रहा था तो उसने इसी बीच वहां एक शव देखा और आसपास मौजूद लोगों को इसकी सूचना दी, साथ ही पुलिस को भी सूचित किया गया। शव की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। वहीं पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शिनाख्त हेतु 72 घंटो के लिए शव गृह में रखवा दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा होगा। उधर, एएसपी प्रवीण धीमान ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।