ऊना का मॉडल एक साल-पांच काम पूरे प्रदेश में लागू होगा
शिमला, 29 जुलाई। जिला ऊना में ग्रामीण क्षेत्रों का चहुमुखी विकास करने के लिए ग्रामीण विकास तथा पंचायती राज विभाग के माध्यम से शुरू किया गया एक साल-पांच काम अभियान अब पूरे प्रदेश में लागू किया जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने बताया कि नई पंचायतों के गठन के बाद जिला ऊना में ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े और दूरदर्शी कार्य करने के लिए एक साल-पांच काम अभियान की शुरूआत हुई थी। जिसके अंतर्गत समस्त पंचायतों में खंड विकास अधिकारी पांच बडे कार्यों की सूची बनाकर उन्हें एक साल के भीतर पूरा करनेा सुनिश्चित कर रहे हैं। इस अभियान के तहत ऐसे पांच कामों को प्राथमिकता दी जा रही है, जो 5 लाख रूपए या उससे अधिक के हों, ताकि गांव में विकास को गति दी जा सके।
राघव शर्मा ने बताया कि जिला ऊना के लिए गर्व की बात है कि एक साल-पांच काम अभियान को अब पूरे प्रदेश में छेड़ा जाएगा। इस अभियान के तहत मनरेगा, स्वच्छ भारत मिशन, वित्तायोग, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन तथा योजना विभाग की योजनाओं जैसे कि सांसद एवं विधायक निधि योजना मद से अभिसरण कर प्रदेश की सभी पंचायतों में एक साल में पांच बडे काम किए जाएंगे।