ठठारना की पहाडिय़ों में ट्रैकिंग पर गए 2 व्यक्ति लापता, परिजनों ने…..

ठठारना की पहाडिय़ों में ट्रैकिंग पर गए 2 व्यक्ति लापता, परिजनों ने…..

December 3, 2021 काँगड़ा
ठठारना की पहाडिय़ों में ट्रैकिंग पर गए 2 व्यक्ति लापता हो गए है। दोनों व्यक्ति सोमवार को ट्रैकिंग के लिए निकले थे परंतु जब उनसे संपर्क नहीं हुआ तो वह तुरंत पुलिस थाना पहुंचे और दोनों व्यक्तियों को ढूंढने की गुहार लगाई। बता दें कि जिला मुख्यालय धर्मशाला क्षेत्र के 2 व्यक्ति ट्रैकिंग के लिए ठठारना की पहाडिय़ों में गए थे। जब परिजनों ने उसने सम्पर्क साधने की कोशिश की तो उनसे संपर्क नहीं हो पाया। लिहाज़ा परिजनों ने सदर थाना धर्मशाला में इस बाबत शिकायत दर्ज करवाई। वहीँ, शिकायत मिलने के बाद पुलिस भी दोनों की तलाश में जुट गई है। उधर, एसएचओ धर्मशाला राजेश कुमार ने बताया कि व्यक्तियों की तलाश की जा रही है।