चार मंजिला पुरानी इमारत गिरने से दबे दो मजदूर, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी..
November 23, 2021 सोलन
जिला सोलन के परवाणू में 4 मंजिला पुरानी इमारत गिरने से दो मजदूरों के मलबे में दबने की सूचना प्राप्त हुई है। मामला आज दोपहर का बताया जा रहा है। यहां एक नामी कंपनी की 4 मंजिला पुरानी इमारत अचानक ही जमींदोज हो गई। इस दौरान इमारत के अंदर 2 मजदूर मलबे की चपेट में आ गए। वहीं स्थानीय लोगों द्वारा इस बाबत जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। वही दमकल विभाग के कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे हुए हैं। प्रशासन द्वारा मलबे में दबे मजदूरों को निकालने का प्रयास किया जा रहा है