विधायक के सामने भीड़ गए दो गुट, जमकर चले लात-घूंसे
January 25, 2022 मंडी
हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी में एक कार्यक्रम के दौरान विधायक के सामने दो लोग आपस में भिड़ गए। देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि दोनों मारपीट पर उतर आए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है। जानकारी के अनुसार मामला मंडी जिला के सुंदरनगर की विकासखंड बल्ह की दसेहड़ा पंचायत का है। यहां विधायक इंद्र सिंह गांधी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे थे कि इसी दौरान किसी बात को लेकर पंचायत के वर्तमान उपप्रधान और पूर्व उपप्रधान के बीच आपस में बहस बाजी शुरू हो गई। बहस बाजी यहां तक पहुंच गई कि पंचायत के वर्तमान उपप्रधान ने पूर्व उपप्रधान को पीटना शुरू कर दिया।घटना के कुछ ही देर बाद विधायक इंद्र सिंह गांधी मुर्दाबाद के नारे भी लोगों द्वारा लगाए गए । दोनों के बीच किस बात को लेकर बहस बाजी हुई इस बात का अभी तक कोई खुलासा नहीं हो पाया है। उधर, एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि मामले की कार्यवाही जारी है।