देश की राजनीति में चल रहे दो अलग तरह के मॉडल : नरेंद्र मोदी

सबका साथ, सबका विकास बनाम खुद का स्वार्थ ,परिवार का स्वार्थ और अपनों का विकास

मंडी, 27 दिसंबर
देश की राजनीति  में दो तरह के मॉडल राज्यों में सरकारें चला रहे हैं। छोटी काशी के ऐतिहासिक पड्डल मैदान में प्रदेश सरकार की ओर से आयोजित सेवा और सिद्धि के चार साल समृद्धि के रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह शब्द कहे । उन्होंने कहा कि एक मॉडल है सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास और सबका विश्वास और दूसरा मॉडल है खुद का स्वार्थ ,परिवार का स्वार्थ और अपनों का विकास। उन्होंने कहा कि हिमाचल का मॉडल पूरी तरह से राज्य के विकास में जुटा है। प्रधानमंत्री ने मंडी में राज्य सरकार द्वारा 28197 करोड़ की 287 परियोजनाओं की दूसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के अवसर पर इन्वेस्टर्स के साथ संवाद किया। इसके पश्चात उन्होंने साढ़े 11581 करोड़ की परियोजनाओं के उदघाटन एवं शिलान्यास किए। इस अवसर पर मंडी के ऐतिहासिक पड्डल मेदान में भारी जनसैलाब उमड़ पड़ा। मंडी पहुंचने पर प्रधानमंत्री का लोगों ने गर्मजोशी के साथ नारे लगाते हुए ढोल-नगाड़ों के साथ स्वागत किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार पुरी तरह से संवेदनशीलता और सतर्कता के साथ लोगों के विकास में जुटी है। उन्होंने कहा कि देश के नागरिकों का जीवन आसान बनाना प्राथमिकता है। वहीं पर्यावरण की रक्षा करने के साथ-साथ देश के विकास को भी गति दी जा रही है। वहीं दूसरा मॉडल स्वार्थ और वोट बैंक देखता है। उसकी प्राथमिकता गरीबों के कल्याण की नहीं खुद की चिंता करना है। उन्होंने कहा कि जिन राज्यों में इस तरह की सरकारें हैं वहां पर अपने लोगों की चिंता नहीं है। प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में प्रदेश की जयराम सरकार की सराहना करते हुए कहा कि कोविडकाल में राज्य सरकार ने राजनीति करने के बजाय लोगों की चिंता की और कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद एक-एक नागरिक को वैक्सीन लगाई। हिमाचल प्रदेश कोविड वैक्सीन की दोनों डोज लगाने के मामले में देश में अव्वल रहा है। कांग्रेस पर बिना नाम लिए प्रहार करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में दो तरह की विचारधाराएं हैं। एक विकास की विचारधारा है तो दूसरी विलंब की विचारधारा है। विलंब की विचारधारा वालों ने पहाड़ों में रह रहे लोगों की परवाह नहीं की। जिसके चलते कई वर्षों तक अटल टनल जैसी कई महत्वपूर्ण योजनाएं अधर में लटकी रही। लेकिन डब्ब्ल इंजन की सरकार ने न केवल अटल टनल का निमा्रण किया। बल्कि यहां की सडक़ों को चौड़ा करने, प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना से गांव-गांव को जोडऩे के साथ-साथ क्रेक्टिविटी बढ़ाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि हिमाचल वीरों और अनुशासन की धरती है। देश की आनबान और शान बढ़ाने वाली धरती है। यहां पर कई शक्ति पीठ और शिवलय हैं। ऐसे में पर्यटन और तीर्थाटन आपस में जुटते हैं, आस्था ओर संस्कृति का विकास होता है। मंडी में शिवधाम का निर्माण इसी प्रतिबधता का परिणाम है। उन्होंने कहा कि नई संभावनाओं पर काम करने का समय है। विकास और विश्वास के पांच साल इस सरकार का  कार्यकाल रहेगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल, सांसद सुरेश कश्यप, किशन कपूर और राज्य सभा सांसद इंदू गोस्वामी भी मौजूद रही।