हिमाचल प्रदेश पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय (HPPTC), डरोह और भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (IIIT), ऊना के बीच हस्ताक्षरित समझौता ज्ञापन (MoU) के उद्देश्यों को आगे बढ़ाने के लिए – भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान ऊना में हिमाचल प्रदेश पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय डरोह द्वारा आज दिनाँक 26 सितंबर, 2022 से “कानूनी जागरूकता” पर दो दिवसीय कार्यशाला आयोजित की जा रही है। इस दो दिवसीय कार्यशाला में घरेलू हिंसा, कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न, गिरफ्तारी और मोटर वाहन अधिनियम विषय शामिल रहेंगे ।