जिला में चिट्टा और चरस सहित दो गिरफ्तार…
November 21, 2021 बिलासपुर
पुलिस ने जिला में दो अलग-अलग मामलों में चिट्टा और चरस सहित दो लोगों को हिरासत में लिया है। पहले मामले में पुलिस थाना सदर की टीम ने राजकीय प्राथमिक पाठशाला खैरियां के समीप गश्त के दौरान एक युवक से 18.18 ग्राम चरस बरामद की है। युवक सीमेंट की पाइप पर बैठा था कि जैसे ही उसकी नजर गश्त कर रही पुलिस टीम पर पड़ी तो वह घबरा गया और भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस को जब युवक की गतिविधियों पर संदेह हुआ तो उसे दबोच लिया गया तथा तलाशी ली तो नशे की खेप बरामद हुई। वहीँ, दूसरे मामले में पुलिस थाना सदर के तहत एसआईयू टीम ने चंडीगढ़-मनाली एनएच-205 पर नाकाबंदी के दौरान एचआरटीसी बस को जाँच के लिए रुकवाया। इस दौरान एक व्यक्ति से 7.73 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। डीएसीपी राजकुमार ने दोनों मामलों की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें हिरासत में लिया गया है।