राजगढ़ में 500 फीट गहरी खाई में लुढ़का ट्रक, एक की मौत, दूसरा घायल

राजगढ़ में 500 फीट गहरी खाई में लुढ़का ट्रक, एक की मौत, दूसरा घायल

January 27, 2022  राजगढ़
जिला सिरमौर के राजगढ़ उपमंडल के तहत सोलन-सनौरा-छेला मार्ग पर एक ट्रक गहरी खाई में लुढ़क गया। हादसा इतना भयानक था कि ट्रक के परखच्चे उड़ गए तथा एक व्यक्ति की मौके पर ही जान चली गई। इसके अलावा इस हादसे में 1 अन्य घायल हुआ है जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मृतक की शिनाख्त 25 वर्षीय राकेश सिंह पुत्र अवतार सिंह निवासी हरदीतपुरा पोस्ट आफिस बालदकलां तहसील भवानीगढ़ जिला संगरूर, पंजाब के रूप में हुई है। इसके अलावा घायल की पहचान 22 वर्षीय संदीप पुत्र करनैल सिंह निवासी हरदीतपुरा पोस्ट आफिस बालदकलां तहसील भवानीगढ़ जिला संगरुर, पंजाब के रूप में की गई है। जानकारी अनुसार मामला बीती रात का बताया जा रहा है जब सोलन-सनौरा-छेला मार्ग पर एक तीखे मोड़ पर ट्रक (PB 13BK 8182) करीब 500 फीट गहरी खाई में जा गिरा। हादसा इतना भयानक था कि ट्रक के परखच्चे उड़ गए और ट्रक दुर्घटनाग्रस्त होकर कई हिस्सों में बंट गया।
स्थानीय लोगों ने जब ट्रक को दुर्घटनाग्रस्त देखा तो उन्होंने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुँची और गहरी खाई में उतर कर देखा तो एक युवक हादसाग्रस्त ट्रक के साइड में पड़ा था और दूसरा युवक ट्रक के नीचे दबा हुआ था। जिसके बाद कड़ी मशक्कत से घायल को सड़क तक पहुंचाया गया और निजी वाहन से उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। उधर, राजगढ़ उपमंडल के डीएसपी भीष्म ठाकुर ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने से एक युवक की मौत हुई है जबकि दूसरा घायल है जिसे सोलन अस्पताल में भर्ती किया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।